धरती के कई हिस्सों से निकलता है गर्म पानी, वैज्ञानिक ने बताया ऐसा होता है क्यों?

दुनिया के कई हिस्सों में कहीं गर्म तो कहीं पर सामान्य पानी निकलता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? उन इलाकों में गर्म पानी क्यों निकलता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
tattapani viral video

धरती से पानी गर्म क्यों निकलता है? Photograph: (X)

दुनिया के कई हिस्सों में धरती के अंदर से गर्म पानी निकलता है, जिसे गर्म झरने या गर्म पानी के सोते कहा जाता है. इन झरनों से लगातार उबलता हुआ पानी निकलता रहता है, और कई जगहों पर तो यह इतना गर्म होता है कि इसमें लोग अंडे तक उबाल लेते हैं. ऐसे में क्या आपने सोचा है कि आखिर उन जगहों पर धरती से पानी क्यों गर्म निकलता है. अगर नहीं सोचा है तो अब सोचना छोड़िए, हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है?  

Advertisment

किन जगहों पर मिलते हैं गर्म पानी के झरने?

भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ऐसे गर्म पानी के सोते पाए जाते हैं. कुछ प्रमुख स्थान इस प्रकार हैं:

  • मणिकरण, हिमाचल प्रदेश (भारत) – यहां के गर्म पानी के झरने धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से प्रसिद्ध हैं. यहां पानी इतना गर्म होता है कि लोग इसमें चावल और दाल तक पका लेते हैं.
  • तातापानी, हिमाचल प्रदेश (भारत) – सतलुज नदी के किनारे स्थित यह गर्म पानी का स्रोत अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है.
  • तातापानी, छत्तीसगढ़ (भारत)- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी जमीन से गर्म पानी निकलता है, यहां भी लोग आसानी से चावल पका लेते हैं.

गर्म पानी के झरने क्यों निकलते हैं?

वैज्ञानिकों के अनुसार, धरती के अंदर कई किलोमीटर नीचे मैग्मा (Magma) मौजूद होता है, जो चट्टानों को गर्म कर देता है. जब बारिश का पानी इन गर्म चट्टानों के संपर्क में आता है, तो यह उबलने लगता है और गर्म पानी के झरने के रूप में सतह पर बाहर निकलता है.

इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं:

  • भूगर्भीय गतिविधियां (Geothermal Activity) – जहां धरती की परतें पतली होती हैं, वहां मैग्मा का प्रभाव अधिक होता है, जिससे गर्म पानी निकलता है.
  • ज्वालामुखीय क्षेत्र (Volcanic Areas) – ज्वालामुखी वाले क्षेत्रों में गर्म पानी के झरने आमतौर पर पाए जाते हैं.
  • गर्भजल का तापमान (Groundwater Heating) – भूजल जब अधिक गहराई में चला जाता है, तो यह गर्म चट्टानों से गर्म होकर बाहर निकलता है.

क्या गर्म पानी के झरनों के कोई फायदे हैं?

वैज्ञानिकों और आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, इन गर्म पानी के झरनों में कई खनिज पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

  1. चर्म रोगों (Skin Diseases) का इलाज – सल्फरयुक्त गर्म पानी त्वचा संबंधी रोगों में लाभदायक हो सकता है.
  2. गठिया (Arthritis) में राहत – गर्म पानी में स्नान करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है.
  3. तनाव (Tension) कम करने में मदद – प्राकृतिक गर्म पानी में नहाने से मानसिक तनाव कम होता है.

क्या ये झरने कभी खतरनाक हो सकते हैं?

कुछ जगहों पर गर्म पानी इतना ज्यादा गर्म होता है कि यह जानलेवा भी हो सकता है. अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क में कुछ गीजर (गर्म पानी के फव्वारे) इतने खतरनाक होते हैं कि लोग इनमें गिरकर झुलस सकते हैं.

गर्म पानी के झरने प्रकृति के आश्चर्यजनक तोहफे हैं, जिनका वैज्ञानिक, धार्मिक और औषधीय महत्व है. यह न केवल पर्यटन के आकर्षण हैं, बल्कि कई बीमारियों के इलाज में भी मददगार साबित होते हैं. हालांकि, इनके पास जाने से पहले सुरक्षा के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- कार के अंदर रोमांस कर रहा था कपल, युवक ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

hot water earth facts earth and space earth
      
Advertisment