दुनिया के इन पहाड़ों पर चढ़ने की नहीं दी जाती इजाजत, ये हैं हैरान कर देने वाले वजह

आपने पर्वतारोहियों द्वारा पर्वत चोटियों पर विजय प्राप्त करने के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता हैं कि विश्वभर में कई पहाड़ों पर पर्वतारोहियों को चढ़ने की परमिशन नहीं है?

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ो

mountain

आपने पर्वतारोहियों द्वारा पर्वत चोटियों पर विजय प्राप्त करने के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता हैं कि विश्वभर में कई पहाड़ों पर पर्वतारोहियों को चढ़ने की परमिशन नहीं है? इस सूची में कैलाश पर्वत, कंजनजंगा से लेकर गांधार पेंसम जैसे नाम शामिल हैं. आज हम उन पहाड़ों पर जायेंगे जिन्हें देखने का मौका हमें नहीं मिला. आज हम आपको उन पहाड़ों के बारे में बताएंगे जहां पर्वतारोहियों को चढ़ने की परमिशन नहीं होती है.

Advertisment

इन पहाड़ों पर पर्वतारोहियों को चढ़ने की परमिशन नहीं होती है-

कैलाश पर्वत

कैलाश पर्वत हिंदूओं के अलावा जैन और बौद्ध धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. कैलाश पर्वत को देखने के लिए हर साल देश दुनिया से लोग तीर्थयात्रा पर आते हैं, लेकिन माउंट कैलाश पर चढ़ने की  किसी को अनुमति नहीं होती है. इस पर्वत को बहुत खतरनाक माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पर्वतारोही ने अपनी किताब में लिखा था कि वह कैलाश पर्वत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस पर्वत पर रहना असंभव था, क्योंकि इस पर्वत पर शरीर और नाक के बाल तेजी से बढ़ते हैं. इसके अलावा माउंट कैलाश पर बहुत ही ज्यादा रेडियोएक्टिव भी है. इस वजह से कैलाश पर्वत पर किसी चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती है.

गंगखार पुएनसुम

भूटान के कानून के मुताबिक, भूटान का कोई भी व्यक्ति 6,000 मीटर से ऊंचे पहाड़ों पर नहीं चढ़ सकता. इससे ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने पर प्रतिबंधित है. लेकिन भूटान में गंगाखार पुंसम 7,500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा स्थानीय लोगों के बीच इस पर्वत का धार्मिक महत्व भी है. इस वजह सेगंगखार पुएनसुम पर किसी चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती है.

कंचनजंघा

भारत के सिक्किम के लोग कंचनजंगा पर्वत को देवी-देवताओं का घर मानते हैं. वहीं, इन धार्मिक मान्यताओं के चलते सिक्किम सरकार ने कंचनजंघा पर्वत पर चढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इससे पहले कंचनजंगा पर्वत पर जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं था, लेकिन अब इस सरकार ने चढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Kailash mountain Mountain
      
Advertisment