किन देवी-देवताओं की सबसे अधिक की जाती है पूजा, सर्वे में आया सामने

क्या आपने कभी सोचा है कि हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा किन देवताओं की पूजा की जाती है? हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कौन से देवताओं की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Which gods are worshiped the most

किसकी की जाती है पूजा Photograph: (IG)

भारत में सनातन धर्म में देवी-देवताओं की संख्या 33 करोड़ हैं. हर देवी-देवता के भक्त अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ उनकी पूजा करते हैं. हाल ही में एक सर्वे में यह सामने आया है कि भारत में कुछ विशेष देवी-देवताओं की पूजा सबसे अधिक होती है. इस सर्वे के अनुसार, सबसे ज्यादा पूजा भगवान शिव, जिन्हें “देवों के देव महादेव” कहा जाता है, उनकी पूजा सबसे अधिक लोग करते हैं. लगभग 44 प्रतिशत भारतीय महादेव की पूजा करते हैं, जो उनकी असीम शक्ति और भोलेपन के कारण लोग उन्हें पसंद करते हैं.

Advertisment

महादेव के बाद कौन? 

महादेव के बाद दूसरे स्थान पर भगवान हनुमान यानी बजरंग बली की पूजा होती है. यह आंकड़ा 35 प्रतिशत है, जो दर्शाता है कि हनुमान जी के भक्त उनके अदम्य साहस और भक्ति के प्रतीक के रूप में उनकी पूजा करते हैं. इसके बाद भगवान गणेश की पूजा 32 प्रतिशत लोग करते हैं. गणेश जी की पूजा विशेष रूप से गणेश चतुर्थी के दौरान बड़े धूमधाम से की जाती है, जहां हर उम्र और वर्ग के लोग उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं.

कितने प्रतिशत लोग भगवान राम की करते हैं पूजा?

इसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा 28 प्रतिशत लोग करते हैं. लक्ष्मी जी को धन, सुख, और समृद्धि की देवी माना जाता है, और उनके पूजन से घर-परिवार में समृद्धि आती है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा 21 प्रतिशत लोग करते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उनकी भव्य पूजा होती है, विशेषकर उत्तर भारत में. मां काली की पूजा 20 प्रतिशत लोग करते हैं, जो शक्ति की प्रतीक मानी जाती हैं. भगवान राम की पूजा 17 प्रतिशत लोग करते हैं, खासकर राम नवमी पर उनका पूजा-अर्चना विशेष रूप से की जाती है.

कितने लोग भगवान विष्णु की करते हैं पूजा?

सर्वे के अनुसार, भगवान विष्णू की पूजा 10 प्रतिशत लोग करते हैं और मां सरस्वती की पूजा 8 प्रतिशत लोग करते हैं. यह सर्वे अमेरिका के मशहूर थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किया गया है. इस सर्वे से यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि भारत में देवी-देवताओं के प्रति आस्था और पूजा की अनोखी परंपरा है, जो समाज के हर वर्ग में देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- भारत की सड़कों पर दिखे हथियारबंद लोग, क्या है वायरल वीडियो का सच?

mahadev Vishnu bajarang bali hindu religious
      
Advertisment