दुनिया के इस देश में है लाश लटकाने की है प्रथा, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप!

Custom Of Hanging Dead Bodies: दुनिया में एक देश ऐसा है. जहां शवों को दफन नहीं की जाता है, न ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. बल्कि यहां शवों को लटका दिया जाता है. जानिए ऐसा क्यों?

Custom Of Hanging Dead Bodies: दुनिया में एक देश ऐसा है. जहां शवों को दफन नहीं की जाता है, न ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. बल्कि यहां शवों को लटका दिया जाता है. जानिए ऐसा क्यों?

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
s

Custom Of Hanging Dead Bodies

Custom Of Hanging Dead Bodies: विभिन्न धर्मों के लोग अलग-अलग रीति-रिवाजों के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करते हैं. और जीवन जीने के साथ-साथ मरने के बाद भी उन्हीं रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है. जिस प्रकार हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका दाह संस्कार किया जाता है. इस्लाम और ईसाई धर्म में शव को दफनाया जाता है. वहीं, पारसी धर्म में शव को टावर ऑफ साइलेंस में रखा जाता है. लेकिन आपको पता है क्या? दुनिया में एक देश ऐसा भी है. जहां शवों को दफन नहीं की जाता है, न ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. बल्कि यहां शवों को लटका दिया जाता है. जानिए ऐसा क्यों?

Advertisment

फिलिपींस एक जनजाति शवों को लटकाती है

पूरे विश्न में अलग-अलग तरह के रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है. इनमें से कुछ रीति-रिवाज ऐसे होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपके होश उड़ जाते हैं. इंसान की मृत्यु के बाद भी कई देशों में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अलग-अलग तरीके से की जाती है. हिंदू धर्म में शव को जलाया जाता है. तो वहीं फिलीपींस में एक जनजाति के लोग मौत के बाद उनके शव को लटका दिया जाता है। फिलीपींस के इगोरोट लोग इस परंपरा को लंबे समय से निभाते आ रहे हैं.

2000 साल पुरानी है प्रथा

फिलीपींस के उत्तरी लुजोन के कॉर्डिलेरा सेंट्रल पहाड़ों के बसा सगाडा गांव में इस रिवाज का पालन किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह करीब 2000 सालों से चल रहा है. यहां अंतिम संस्कार के रीति-रिवाजों में इगोरोट लोग अपने हाथों से ताबूत बनाते हैं.

ऐसा क्यों किया जाता है

फिलीपींस की इस परंपरा के पीछे दो अलग-अलग राय हैं. इगोरोट जनजाति के लोग अपने परिजनों के शव को हवा में इस लिए लटकाते हैं. ताकि वह उनकी आत्मा के करीब रहे. इगोरोट जनजाति के परिजनों को जमीन में दफन होने का डर था. वह चाहते थे कि उनकी लाश ऐसी जगह रखा जाए जहां ज्यादा समय तक सुरक्षित रहे. इसलिए ही इस परंपरा का पालन कर रहें हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Body hanging from tree hanging bodies hanging
      
Advertisment