साल 2024 में Google पर भारत के बारे में क्या-क्या सर्च करते रहे पाकिस्तानी, जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

Google ने हाल ही में साल 2024 के दौरान सर्च की गई चीजों की एक लिस्ट जारी की है, जिसके बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की.  इस दौरान जब पाकिस्तान के लोगों की सर्च हिस्ट्री चेक की गई तो उनकी सर्च लिस्ट काफी चौंकाने वाली थी.

Google ने हाल ही में साल 2024 के दौरान सर्च की गई चीजों की एक लिस्ट जारी की है, जिसके बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की.  इस दौरान जब पाकिस्तान के लोगों की सर्च हिस्ट्री चेक की गई तो उनकी सर्च लिस्ट काफी चौंकाने वाली थी.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत

इंटरनेट सर्च जाइंट Google ने हाल ही में साल 2024 के दौरान सर्च की गई चीजों की एक लिस्ट जारी की है, जिसके बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की.  इस दौरान जब पाकिस्तान के लोगों की सर्च हिस्ट्री चेक की गई तो उनकी सर्च लिस्ट काफी चौंकाने वाली थी. असल में , पाकिस्तान के लोगों ने अपने भारत के बारे में तो बहुत कुछ जानने कि कोशिशकी, लेकिन भारत के बारे में भी उनके मन में कम सवाल नहीं थे. आइए जानते हैं कि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों ने साल 2024 में गूगल पर भारत के बारे में क्या सर्च किया?

Advertisment

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत

पाकिस्तान के लोगों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत अब्बास अत्तार हैं. अब्बास एक ईरानी फोटोग्राफर थे जो 1970 के दशक में बियाफ्रा, वियतनाम और दक्षिण अफ्रीका में अपनी फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध थें. इसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने धार्मिक मामलों पर लिखे लेखों को लेकर भी चर्चा में रहे. इसके अलावा पाकिस्तानियों ने अटेल अदनान, अरशद रिवरम, सना जावेद और साजिद खान के बारे में भी सर्च किया. गौर करने वाली बात यह है कि साजिद खान एक मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक हैं.

मूवीज और ड्रामा सर्च किया गया

पाकिस्तान के लोगों द्वारा जारी की गई लिस्ट में मूवीज और ड्रामा कैटेगरी में भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज का क्रेज खूब सर्च किया जा रहा है. इनमें हीरामंडी, 12वीं फेल, एनिमल, आर्टिस्ट सीजन 3 और महिला 2 को खूब सर्च किया गया है.

इस देश में कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने के लिए हप्ते में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, आप भी उठाएं मौके का फायदा!

ब्रेड बनाने की रेसिपी सर्च किया गया

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली ब्रेड बनाने की रेसिपी पाकिस्तान के लोगों द्वारा बनाई जाती है. इसके बाद मालपुरा रेसिपी, गार्लिक ब्रेड रेसिपी, चॉकलेट चिप कुकीज रेसिपी और तवा कलेजी रेसिपी भी खूब सर्च की गईं. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह तवा कलेजी की एकमात्र नॉनवेज रेसिपी है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
google search google search AI top google searches today avoid these things on google search google search mobile Google Search List Google search ranking Google search your Chrome browsing
      
Advertisment