Burj khalifa Ad Rate: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा पर लाइट शो और एड कराना किसी भी ब्रांड के लिए ग्लोबल प्रमोशन का सबसे शानदार तरीका बन चुका है. दुबई स्थित यह 828 मीटर ऊंची इमारत न सिर्फ पर्यटन का केंद्र है, बल्कि अब यह बिजनेस और ब्रांडिंग का भी हॉटस्पॉट बन गई है. इस टावर पर सेलिब्रिटीज भी अपना प्रमोशन करवा रहे हैं.
अगर आप किसी प्रोडक्ट, कंपनी या इवेंट का एड बुर्ज ख़लीफ़ा पर कराना चाहते हैं, तो इसके लिए भारी भरकम खर्च उठाना होगा. अब आपके मन सवाल आ रहा होगा कि आखिर बुर्ज खलीफा के ऊपर एड चलवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे, तो चलिए इस खबर में हम डिटेल में जानते हैं.
बुर्ज ख़लीफ़ा पर एडवर्टाइजमेंट की कीमतें
बुर्ज ख़लीफ़ा पर LED लाइट शो एडवर्टाइजमेंट की कीमत समय और दिन के अनुसार तय की जाती है. यानी यहां दिन के अनुसार एड के चार्ज रखे जाते हैं. अगर आप सोमवार से बुधवार के बीच तीन मिनट का विज्ञापन डिस्प्ले करवाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 50 से 55 लाख रुपये चुकाना होगा.
वहीं, गुरुवार से रविवार के बीच एड चलवाना हो तो आपको लगभग 75 लाख से 80 लाख रुपये का पेमेंट करना होगा. अगर कोई स्पेशल इवेंट हो, जैसे कि न्यू ईयर, ईद या फिर क्रिसमस पार्टी, ऐसे टाइम पर एड के रेट बढ़ जाते हैं.इस टाइम पर कम से कम 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये चुकाने पड़ते हैं. हालांकि, आपको यहां पर स्पष्ट कर देते हैं, विज्ञापन के रेट बढ़ते-घटते रहते हैं.
आखिर क्यों करवाते हैं एड?
ऐसे में सवाल ये भी है कि आखिर बुर्ज खलीफा पर एड करवाने के लिए ट्रेंड इतना क्यों रहता है? तो इसका सीधा जवाब होगा कि यहां हर दिन लाखों लोग बुर्ज ख़लीफ़ा देखने आते हैं, जिससे ब्रांड को इंटरनेशनल एक्सपोज़र मिलता है.बुर्ज ख़लीफ़ा पर लाइट शो दिखाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. स इमारत पर विज्ञापन करवाना किसी भी ब्रांड के लिए गौरव की बात मानी जाती है.
भारत के कौन-कौन से ब्रांड करवा चुके हैं एड?
Byju’s, Tata Group, Mahindra, Wipro जैसी भारतीय कंपनियां पहले ही बुर्ज ख़लीफ़ा पर अपने ब्रांड का प्रमोशन करवा चुकी हैं. बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन भी यहां किया जा चुका है, जैसे RRR, पठान, ब्रह्मास्त्र.