अमेरिका की रहने वाली 28 वर्षीय टैरिन ब्लैंकनशिप ने अपनी शानदार सेविंग्स की आर्ट से न केवल अपनी जिंदगी बदली, बल्कि फाइनेंशियल फ्रीडम भी हासिल की. टैरिन ने डिस्काउंट वाउचर और कैशबैक ऑफर्स का सही इस्तेमाल करके के पिछले चार साल में 12,000 डॉलर यानी लगभग 10 लाख रुपये की बचत की और अब हर साल लगभग 2.5 लाख रुपये सेविंग्स करती है. इस सेविंग्स प्लान के दम पर युवती ने 2024 की शुरुआत में अपनी फुल-टाइम नौकरी छोड़ दी और अब अपना खुद का बिजनेस चला रही है.
कैसे हुई कूपनिंग वाउचर की शुरुआत?
टैरिन ने जनवरी 2021 में कूपनिंग शुरू की थी. कोविड महामारी के दौरान जब महंगाई बढ़ने लगी, तो उसने छूट और डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए अखबारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट कूपन खोजना शुरू किया. पहले जहां उसका वीकली किराना बजट 150 डॉलर (12,500 रुपये) था, अब वह इसे सिर्फ 40 डॉलर (3,300 रुपये) में पूरा कर लेती है.
इस कहानी को लेकर टैरिन बताती हैं, “मैं कभी भी कोई चीज पूरी कीमत पर नहीं खरीदती. अगर कोई चीज मुफ्त या 75% छूट पर नहीं मिल रही, तो मैं उसे नहीं लेती.”
जरूरी सामान भी लिया फ्री में
टैरिन की कूपनिंग आर्ट इतनी विकसित हो गई कि 2020 के बाद से उसने शैम्पू, टूथपेस्ट, लॉन्ड्री डिटर्जेंट जैसे जरूरी सामान खरीदने पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया. उसने कई ऐप्स और डिस्काउंट वेबसाइट्स को यूज किया और घर में एक स्टॉकपाइल तैयार कर लिया, जिससे उसे जरूरी सामान बार-बार खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
तो कैसे करती है सेविंग्स?
टैरिन केवल डिस्काउंटेड सामान खरीदती हैं, खासकर वो सामान जो कुछ ही दिनों में एक्सपायर होने वाला होता है. ऐसे ऐप्स इस्तेमाल करती हैं, जो खरीदारी पर कैशबैक और रिवॉर्ड्स देते हैं.वह ऑनलाइन और अखबारों से मिलने वाले कूपन्स का यूज करती है, जिससे उसे कई चीजे फ्री में मिल जाती है.
नौकरी छोड़ी और बिजनेस पर ध्यान दिया
अपनी इस जबरदस्त बचत के चलते टैरिन ने अपनी नर्सिंग होम की नौकरी छोड़ दी और अब वह अपने क्राफ्ट बिजनेस और कंटेंट क्रिएशन पर ध्यान दे रही है. टैरिन ने कहा, “अब मेरे पास समय की कोई पाबंदी नहीं है. मैं अपनी मर्जी से काम कर सकती हूं और अपनी जिंदगी खुलकर जी सकती हूं.”
जरूरतमंदों की भी करती है मदद
टैरिन सिर्फ अपनी बचत पर ध्यान नहीं देती, बल्कि जरूरतमंद लोगों की भी मदद करती है. उसने पिछले साल 50 से ज्यादा टूथपेस्ट, 40 बॉक्स डिटर्जेंट और अन्य जरूरी सामान डोनेट किया. वह कहती है, “मैं अपने स्थानीय केंद्र में हाइजीन प्रोडक्ट्स दान करती हूं, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके.”
ये भी पढ़ें- बुर्ज खलीफा पर एडवर्टाइजमेंट कराना है, तो कितना देना होगा पैसा?