हर मिनट Swiggy से हुए इस चीज के दनादन 158 ऑर्डर, नाम जानकर पकड़ लेंगे माथा

Swiggy : स्विगी ने साल 2024 में फूड्स की जानकारी शेयर की है. इसमें बताया गया है कि साल 2023 की तरह इस साल भी कौन सा फूड नंबर-1 पसंदीदा भोजन रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से...

Swiggy : स्विगी ने साल 2024 में फूड्स की जानकारी शेयर की है. इसमें बताया गया है कि साल 2023 की तरह इस साल भी कौन सा फूड नंबर-1 पसंदीदा भोजन रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से...

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

Swiggy

Swiggy : स्विगी ने साल 2024 में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए फूड्स की जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि साल 2023 की तरह इस साल भी बिरयानी को नंबर-1 पसंदीदा भोजन का दर्जा दिया गया है और 1 जनवरी से अब तक दिल्ली में अब तक बिरयानी के 8.3 करोड़ ऑर्डर जा चुके हैं. एक तरफ जहां बिरयानी का बोलबाला रहा है तो दूसरी तरफ डोसा ने भी चौंकाया है और सबसे पसंदीदा व्यंजनों की लिस्ट में डोसा दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं विस्तार से...

हर मिनट मिले 158 प्लेट बिरयानी के ऑर्डर

Advertisment

साल 2024 खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं और नया साल शुरू होने वाला है. इस बीच फूड आनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने साल 2024 के लिए अपनी रिपोर्ट शेयर किया है, जिसमें 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच किए गए ऑर्डर में सबसे पसंदीदा व्यंजनों के बारे में बताया गया है . 

स्विगी के रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी भारत में सबसे पसंदीदा डिश बन गई है. स्विगी का मानना है कि देश में हर मिनट 158 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर मिले हैं. वहीं बिरयानी के ऑर्डर के मामले में सबसे आगे हैदराबाद रहा है, जहां 97 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले थे.

दूसरे नंबर पर डोसा

स्विगी का कहना है कि बिरयानी के बाद सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश डोसा है, जिसके ऑर्डर का आंकड़ा 1 जनवरी से 22 नवंबर के बीच 23 मिलियन यानी 2.3 करोड़ के बीच है. स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म की क्विक ऑफर सर्विस में बोल्ट ने भी सुर्खियां बटोरीं हैं. बीकानेर में, मिठाई के शौकीन व्यक्ति को मात्र 3 मिनट में आइसक्रीम के तीन फ्लेवर मिले, जो स्विगी के संचालन की गति को दर्शाता करता है. वहीं इस साल मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल की चाहत रही.

बेंगलुरु का एक व्यक्ति खा गया ₹49,900 का पास्ता

बिरयानी लोगों की पहली पसंद बन गई. तो इसके साथ ही पास्ता भी स्विगी की पसंदीदा फूड की लिस्ट में शामिल हो गया है. पसंद ऐसी थी कि बेंगलुरु के एक अकेला व्यक्ति  49,900 रुपये की कीमत पर विभिन्न स्वादों के पास्ता डिश पर खर्च डाले. स्विगी का कहना है कि, रात 12 बजे से 2 बजे के बीच ऑर्डर किया गया पहला सबसे पसंदीदा व्यंजन चिकन बर्गर था, जबकि बिरयानी दूसरे नंबर पर थी.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
swiggy biryani swiggy delivery Swiggy Annual Trends report swiggy food Swiggy Latest News Swiggy Latest Update swiggy data
Advertisment