/newsnation/media/media_files/2025/03/10/63zNZ4rniSTlj73w7Wei.jpg)
क्या है नियम? Photograph: (NN)
अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. फ्लाइट में सोना और कैश ले जाने के नियमों को लेकर कड़े नियम हैं. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों में इन नियमों में काफी अंतर होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा बिना किसी रुकावट के पूरी हो, तो इन नियमों को जरूर जान लें.
डोमेस्टिक फ्लाइट में सोना ले जाने के नियम
अगर आप देश के एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा कर रहे हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के सोना ले जा सकते हैं. हालांकि, अगर आपके पास 500 ग्राम से ज्यादा सोना है, तो आपको उसका बिल दिखाना होगा. बिल न होने की स्थिति में कस्टम अथॉरिटी आपका सोना जब्त कर सकती है.
इंटरनेशनल फ्लाइट में सोना ले जाने के नियम
अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं और सोना ले जा रहे हैं, तो उस देश के सीमा शुल्क (कस्टम) नियमों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है. अलग-अलग देशों में सोना ले जाने की सीमा और टैक्स के नियम अलग होते हैं. भारत से विदेश जाते समय आपको भारतीय कस्टम के नियमों का पालन करना होगा और सोने की मात्रा तय सीमा से अधिक होने पर डिक्लेयर करना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें- क्या धरती के लोगों को एलियंस कर रहे हैं कॉल? जानिए इस अजीबोगरीब दावे का सच!
फ्लाइट में कितना कैश ले जा सकते हैं?
अगर आप देश के भीतर हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो 50,000 रुपये तक नकद अपने साथ ले जा सकते हैं. इससे अधिक नकदी होने पर अधिकारी उसका स्रोत पूछ सकते हैं. अगर आपके पास दो लाख रुपये से अधिक कैश है, तो आपको उचित दस्तावेज दिखाने होंगे, वरना कार्रवाई की जा सकती है.
विदेश यात्रा में कैश से जुड़े नियम
किसी भी भारतीय यात्री को अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक की फॉरेन करेंसी ले जाने की अनुमति होती है. अगर आप इससे ज्यादा रकम ले जाना चाहते हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति लेनी होगी. अगर आप हवाई यात्रा के दौरान कैश और सोना ले जा रहे हैं, तो संबंधित नियमों को ध्यान में रखें. नियमों की अनदेखी करने पर आपको एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- पुराने नोटों के बदले हो सकती है अच्छी कमाई, 20 रुपये के बदले मिल सकते हैं 2 लाख रुपये