World Richest King: दुनिया भर में कई राजा-महाराजा हुए हैं. लेकिन ऐसे कुछ ही राजा हैं जिनकी चर्चा होती है. आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह थाईलैंड के राजा किंग रामा एक्स हैं. उनका असली नाम राजा महा वजिरालोंगकोर्न है. उनके पास न केवल बेशुमार दौलत हैं बल्कि बड़ी संख्या में विमान और सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा इनकी नेट वर्थ लगभग 3 लाख करोड़ है. आइये जानते हैं इस राजा के बारे में विस्तार से...
बता दें कि महा वजिरालोंगकोर्न को आधिकारिक तौर पर मई 2019 में राजा बनाया गया था. उस समय उनकी उम्र 66 साल थी. उनसे पहले उनके पिता राजा भूमिबोल अदुल्यादेज थे, जिन्होंने 70 वर्षों तक शासन किया था. वजिरालोंगकोर्न के राजा बनने के लगभग तीन साल बाद 13 अक्टूबर 2016 को उनकी मृत्यु हो गई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लैंडबोल दुनिया भर में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजाओं में से एक थें.
कई विमान और लग्जरी गाड़ियों के मालिक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न के पास 38 प्लेन हैं, जिनमें बोइंग और एयरबस के साथ 21 हेलीकॉप्टर हैं. राजा महा वजीरालोंगकोर्न की निजी वायु सेना के देखभाल के लिए सालाना 524 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. इसके अलावा उनके पास लिमोसिन और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियां है. राजा महा वजीरालोंगकोर्न की चार बार शादी हो चुकी है.
3 लाख करोड़ नेट वर्थ
राजा वजिरालोंगकोर्न की कुल संपत्ति 43 डॉलर यानी करीब 3 लाख करोड़ रुपये है. उनकी संपत्ति का एक भाग सीमेंट कंपनी और बैंक ऑफ थाईलैंड में आता है. एक रिपोर्ट है कि राजा महा वजीरालोंगकोर्न की कुल संपत्ति $30 और $45 के बीच है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)