Valentine Day Special : लव मैरिज के लिए फेमस है ये मंदिर, अब तक हो चुकी हैं हजारों शादियां

Valentine Special: रायपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां हर साल हजारों प्रेमी जोड़े अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांधते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Valentine Special: रायपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां हर साल हजारों प्रेमी जोड़े अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांधते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

raipur famous temple

Valentine Special: आपने कई अनोखे और रहस्यमयी मंदिरों के बारे में सुना होगा, लेकिन रायपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां हर साल हजारों प्रेमी जोड़े अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांधते हैं. रायपुर के बैजनाथ स्थित पारा आर्य समाज मंदिर को लोग प्यार से 'प्रेम मंदिर' भी कहते हैं. इस मंदिर का उद्घाटन 1907 में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने किया था. तब से इस मंदिर में प्रेम विवाह होते आ रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

हजारों की लव मैरिज हो चुकी हैं

रायपुर के इस मंदिर में अब तक कई हजार जोड़ों की लव मैरिज हो चुकी हैं. यहां हर साल औसतन 1700 से ज्यादा शादियां होती हैं. वैलेंटाइन डे के दौरान यहां शादी करने वालों की संख्या बढ़ जाती है. आर्य समाज मंदिर में विवाह प्रक्रिया सरल और कानूनी वैध है.

दोनों की आयु इतना होना चाहिए

यहां के लोगों ने बताया कि आर्य समाज के इस प्रेम मंदिर में शादी के लिए लड़की की आयु 18 साल और लड़के की आयु 21 साल होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में ही वे शादी कर सकते हैं. विवाह समिति के अधिकारी दोनों तरफ से बालिग होने की पुष्टि करते हैं. 

साथ ही जन्मतिथि उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों में जन्म तारीख देखी जाती है. अगर आप बालिग हैं तो शादी के लिए जरूरी बातें भी बताई गई हैं. विवाह के लिए तीन गवाहों की आवश्यकता होती है. उनकी मौजूदगी पर ही मंदिर के द्वारा विवाह कराया जाता है.

शादी के बाद 5500 रुपये शुल्क लिया जाता है

शादी में पूरे रीति-रिवाज के साथ एक-दूसरे को माला पहनाते हैं और कन्यादान करते हैं. विवाह संपन्न होने पर मंगलसूत्र, सिन्दूर, सप्तपदी की प्रक्रिया पूरी की जाती है. विवाह के बाद वर और वधू को सर्टिफिकेट दिया जाता  है. इस मंदिर में शादी के लिए 4 पासपोर्ट फोटो और 5500 रुपये शुल्क लिया जाता है. 

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

raipur-news temple Raipur news in Hindi Latest raipur News historical temple Valentine Day happy valentine day my love happy valentine day quotes happy valentine day wishes valentine Historical temples Valentine day 2025
Advertisment