ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
शेर के साथ खाट पर बैठी बुज़ुर्ग महिला का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आवास के नवीनीकरण को लेकर बयानबाजी से मचा विवाद, कांग्रेस नेता से माफी की मांग
फिल्म में डायलॉग से ज्यादा गाने व्यक्त करते हैं भावनाएं : मानसी बागला
उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम
हमने नहीं किया किसी का विरोध, मराठी सीखने में क्या समस्या : संजय शिरसाट
घरेलू सेवा से ग्रामीण पुनरुत्थान करेगा चीन
शीत्सांग में स्थापित हुआ पहला 200 मेगावाट पवन टरबाइन

ये है दुनिया का आठवां महाद्वीप, जहां नहीं पहुंच सकता इंसान, जानें क्यों?

Zealandia Continent: अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया में कितने महाद्वीप हैं तो आपका जवाब सात होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सात नहीं बल्कि कुल आठ महाद्वीप हैं. आठवें महाद्वीप की खोज कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने की थी.

Zealandia Continent: अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया में कितने महाद्वीप हैं तो आपका जवाब सात होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सात नहीं बल्कि कुल आठ महाद्वीप हैं. आठवें महाद्वीप की खोज कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने की थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Zealandia Continant

Zealandia Island ( Photo Credit : Social Media)

Zealandia Continent: आप दुनिया के सबसे सात महाद्वीपों के बारे में तो जानते ही होंगे, जिसमें एक महाद्वीप यानी एशिया महाद्वीप में हम रहते हैं. इसके अलावा यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका महाद्वीप का नाम भी शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के आठवें महाद्वीप के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने खोज निकाला था.  ये महाद्वीप पिछले 375 वर्षों से गायब था लेकिन वैज्ञानिकों ने कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद इसे खोज लिया. इस महाद्वीप को वैज्ञानिकों ने जीलैंडिया नाम दिया है. जिस पर इंसान का पहुंचना बेहद मुश्किल है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: इस द्वीप को माना जाता है कि शापित, जहां दफन हैं डेढ़ लाख से ज्यादा लाशें

इस द्वीप का 94 फीसदी हिस्सा पानी के अंदर

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये महाद्वीप पिछले पौने चार सौ साल से लुप्त था. इस महाद्वीप तक इंसानों का पहुंचना मुश्किल है. क्योंकि ये महाद्वीप 94 फीसदी पानी के भीतर है ये द्वीप न्यूजीलैंड के समान ही छोटा सा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीलैंडिया 1.89 मिलियन वर्ग मील यानी 4.9 मिलियन वर्ग किमी का एक विशाल महाद्वीप है, जो मेडागास्कर से लगभग छह गुना ज्यादा बड़ा है.

ये भी पढ़ें: Planet: इस ग्रह पर आठ महीने तक नहीं डूबता सूरज, 475 डिग्री सेल्सियस है इसका तापमान

वैज्ञानिकों की टीम के मुताबिक, दुनिया में वास्तव में 8 महाद्वीप मौजूद हैं लेकिन हम सिर्फ सात के बारे में जानते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जीलैंडिया का अध्ययन करना हमेशा से कठिन रहा है. फिलहाल वैज्ञानिक अब समुद्र तल से लाए गए चट्टानों और तलछट के नमूनों के संग्रह का अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से अधिकांश ड्रिलिंग स्थलों से लाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: यहां मसालों की जगह मिट्टी और रेत का होता है इस्तेमाल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

23 मिलियन साल पहले समुद्र में समा गया था ये द्वीप

वहीं सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि ये द्वीप ऑस्ट्रेलिया के आकार का है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये जीलैंडिया करीब 23 मिलियन साल पहले, पूरी तरह से जलमग्न हो गया होगा. जिसका अधिकांश भूभाग (94 प्र‎तिशत) प्रशांत महासागर के नीचे डूबा हुआ है. ‎रिपोर्ट के मुताबिक, चट्टान के नमूनों के अध्ययन से पश्चिम अंटार्कटिका में भूगर्भीय पैटर्न का पता चला है. जिसमें न्यूजीलैंड, जीलैंडिया का सबसे बड़ा हिस्सा है जो समुद्र तल से ऊपर स्थिर है. इसके बाद न्यू कैलेडोनिया है. ऐसा कहा जाता है कि इसकी खोज सबसे पहले 1642 में डच व्यापारी और एक नाविक एबेल तस्मान ने की थी. लेकिन वैज्ञानिकों ने इस द्वीप की खोज 2017 में की थी.

HIGHLIGHTS

  • ये है दुनिया का आठवां महाद्वीप
  • इस महाद्वीप पर नहीं पहुंच सकता इंसान
  • 94 फीसदी पानी में डूबा हुआ है ये महाद्वीप

Source : News Nation Bureau

Weird News Latest Hindi news ajab gajab Weird news in Hindi Zealandia Zealandia Continent 8th Continent
      
Advertisment