Advertisment

यहां मसालों की जगह मिट्टी और रेत का होता है इस्तेमाल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Hormuz Island: मिट्टी खाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग मसालों की जगह मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं. बावजूद इसके उन्हें कोई नुकसान नहीं होता. ये स्थान ईरान में स्थित है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Hormuz Island1

Hormuz Island ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hormuz Island: दुनिया भर में लोग खाने में मसालों को इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां लोग मसालों की जगह रेत और मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं. इस आइलैंड का नाम है होरमूज आइलैंड जो ईरान में मौजूद है. इस खूबसूरत आइलैंड को लोग रेनबो आइलैंड के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि यहां पर रंग बिरंगे पहाड़ मौजूद है. यहां के पहाड़ों का रंग बहुत ही अलग है. इस द्वीप पर रहने वाले लोग मसालों की जगह यहां की मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें: लोहे से बना है धरती के आकार का ये ग्रह, 34 दिनों में पूरा करता है अपने सूरज की परिक्रमा

इस द्वीप पर इंसानों के होने का पहला प्रमाण द्वीप के पूर्वी तटरेखाओं पर खोजी गए कई पत्थर की कलाकृतियों से मिलता है. जहां चांद-डेरख्त नाम की एक जगह पर एक पत्थर का बिखराव मिला. इस द्वीप को प्राचीन काल में यूनान के लोग ऑर्गेना के नाम से जानते थे. वहीं इस्लाम काल में लोग इसे जारून के नाम से जाना करते थे.

publive-image

मिट्टी और रेत से क्यों बनाता है खाना

यहां के लोग खाने में मिट्टी या रेत क्यों डालते हैं ये आप जरूर जानना चाहते होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं. इस मिट्टी को खाने से कोई नुकसान नहीं होता. दरअसल, इरान के होर्मुज आइलैंड की मिट्टी में भारी मात्रा में नमक, आयरन और अन्य पोषक तत्व का मिश्रण पाया जाता है. जिसका सेवन करने से लोग स्वास्थ रहते हैं. इसीलिए यहां के लोग मिट्टी और रेत से खाना बनाते हैं. हालांकि, खाने से पहले इस मिट्टी को पहले अच्छी तरह से साफ किया जाता है. इस मिट्टी में रंगीन रेत पाया जाता है. इसीलिए ये आइलैंड बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.

publive-image

कैसे बनती है यहां की सबसे मशहूर डिश

बता दें कि इस आइलेंड की सबसे मशहूर डिश सुराघ है. जो भी यहां आता है सुराघ का स्वाद लेना नहीं भूलता. इस डिश को मछली से तैयार किया जाता है. इस डिश को तैयार करने से पहले मछली को अच्छे से साफ किया जाता है और संतरे के छिलकों से मैरिनेट किया जाता है उसके बाद इसे रेत और मिट्टी से बनाए गए खास मसालों से लेप किया जाता है उसके बाद उसे दो दिन के लिए धूम में रखा जाता है, तब जाकर यह डिश तैयार होती है. यदि आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो इस डिश का स्वाद लेना बिल्कुल भी न भूलें.

ये भी पढ़ें: Planet: इस ग्रह पर आठ महीने तक नहीं डूबता सूरज, 475 डिग्री सेल्सियस है इसका तापमान

Source : News Nation Bureau

iran weird island unbelievable landscapes Persian Gulf Beautiful Hormuz Island Hormuz Island Travel Guide Rainbow Island Hormuz Island
Advertisment
Advertisment
Advertisment