Advertisment

जेल में बंद महिलाएं भी रख सकेंगी करवाचौथ का व्रत, उपलब्ध कराई जाएंगी सुविधाएं

दिल्ली की जेलों में महिला कैदियों के लिए करवाचौथ मनाने के वास्ते सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
karwachauth

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली की जेलों में महिला कैदियों के लिए करवाचौथ मनाने के वास्ते सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- 65 साल की महिला ने हथौड़े से फोड़ दिया युवक का सिर, मामला जान सन्न रह जाएंगे आप

उन्होंने बताया कि दिल्ली की जेलों में 450 महिला कैदी हैं जिनमें से करवाचौथ के मौके पर करीब 200 महिलाएं व्रत रखेंगी. करवाचौथ बुधवार को मनाया जाएगा. वरिष्ठ जेल अधिकारी के मुताबिक, जिन जेलों में महिला कैदी हैं, वहां करवाचौथ संबंधी हर सामान उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पता चला पति लगाता है विग, गंजेपन का सच जानकर पत्नी ने उठाया ये कदम

हालांकि, उन्होंने कहा कि महिलाओं को बाहरी लोगों से मुलाकात की अनुमति नहीं दी जाएगी. महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा कि जेल परिसर में करवाचौथ उत्सव के दौरान कोविड-19 बचाव संबंधी सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

Source : Bhasha

Delhi News Karwa Chauth 2020 Women Prisoners Karwa Chauth Delhi Jails
Advertisment
Advertisment
Advertisment