/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/27/treatment-of-eyes-by-licking-the-tongue-93.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
जब किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है तो वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है. बीमारी कोई भी हो वह डॉक्टर से सलाह लेता है. उदाहरण के तौर पर आंखों में कोई भी परेशानी होने पर हम सभी आंखों के डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक महिला अपने जीभ से चाटकर आंखों का इलाज करती है, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? ये बात अपने आप में यकीन करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने जीभ से चाटकर आंखें ठीक करती है.
जीभ से चाटकर आंखों का इलाज?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती की आंखों को इलाज एक महिला जीभ से करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी जीभ युवती की आंखों में डालती है और चाटने लगती है. महिला काफी देर तक ऐसा करती है और लड़की की आंखों को चाटती है. इसके बाद लड़की को अजीब तरह से रिएक्ट करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला चाटने के बाद थूकती भी है. हालांकि, इस वीडियो में ये नहीं बताया गया है कि आखिर युवती को आंखों में क्या हुआ रहता है और महिला चाटकर क्या वाकई में आंखों का इलाज करती है? इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इन सांपों के काटने के बाद इलाज नहीं होता है संभव, सीधे होती है मौत!
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में आंखों क्या ऐसा इलाज हो सकता है? एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं पता है कि क्या ऐसे भी आंखों का इलाज हो सकता है लेकिन अगर ऐसा होता भी तो हम किसी को भी ये ऐसा करने के लिए सलाह नहीं देते. ये खतरनाक है क्योंकि आंखों को सवाल है.
ये भी पढ़ें- 6 महीने की उम्र से बना रहा है शानदार पेंटिंग, बनाए हैं कई रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau