एक साल का बच्चा क्या कर सकता है? क्या आप अपने पैरों पर चलना सीख सकते हैं? ऐसा आमतौर पर देखने को यही मिलता है. जब बच्चा एक साल का हो जाता है तो वह अपनी मां की गोद से उतकर चलने की कोशिश करने लगता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक साल का बच्चा कुछ भी कर सकता है तो क्या आप यकीन करेंगे? हां, आप इसे सही पढ़ा है. आज हम आपको एक ऐसे बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं, जब एक साल की उम्र में कई बच्चे चलना सीख रहे थे, तब पेंटिंग की दुनिया में वो इतिहास लिख रहा था.
6 महीन की उम्र से बना रहा है पेंटिंग?
1.5 साल का एक बच्चा शानदार पेंटिंग बनाकर दुनिया में मशहूर हो गया है. ये बच्चा 6 महीने की उम्र से ही पेंटिंग का दीवाना हो गया था और अब बच्चे की उम्र 1.5 साल है. इस उम्र में बच्चे ने अपनी पेंटिंग से दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस बच्चे की पेटिंग देखने के बाद हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? आखिर कोई इतनी कम उम्र में ऐसी कैसे पेंटिंग बना सकता है. इस नन्हें से कलाकार का नाम ऐस लियाम है और उनकी मां का नाम शैंटेल है. उनकी मां पेशे एक चित्रकार है.
आखिर कैसे सीखा पेंटिंग बनाना?
ऐसे में कहा जा सकता है कि बच्चे को पेंटिंग का कीड़ा मां से ही मिला है. मां ने लियाम की पेटिंग को 6 महीने की उम्र में ही पहचान लिया था. लियाम की मां ने बताया कि मैं उसकी एक्टिविटी देखकर हैरान हो जाती थी कि वह कैसी पेंटिंग कर रहा है. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसने इतनी कम उम्र में पेंटिंग सीख ली है. उन्होंने बताया कि जब मैं पेंटिंग में व्यस्त होती थी, तो मैं उसे बझाने के लिए कैनवास पेंटिंग के पास फर्श बनाकर दे देती ती, जिसके बाद वह पेंटिंग से छेड़छाड़ करना शुरू कर देता था. इसी दौरान उन्होंने पेंटिंग करना सीखा.
ये भी पढ़ें- बॉस के लिए कारगर साबित होगा ये सॉफ्टवेयर, कर्मचारियों पर चिल्लाने के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल!
अब तक कितने पेटिंग बनाए?
बता दें कि लियाम अब तक 20 से ज्यादा पेंटिंग बना चुके हैं. ऐस-लियाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ-साथ घाना की प्रथम महिला का भी ध्यान गया. इसके बाद मैंने अपने बच्चे का हौसला बढ़ाया और आज पेटिंग की दुनिया में नाम कमा रहा है.
Source : News Nation Bureau