पत्नी चली गई मायके, पति ने स्कूटी से ही नाप डाली इतने किलोमीटर की दूरी

पति-पत्नी के बीच प्रेम की कई कहानियां आपने सुनी होंगी तथा पति-पत्नी के बीच अगाध प्रेम को देखा भी होगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Purnia Police

पत्नी चली गई मायके, पति ने स्कूटी से ही नाप डाली इतने किलोमीटर की दूरी( Photo Credit : IANS)

पति-पत्नी के बीच प्रेम की कई कहानियां आपने सुनी होंगी तथा पति-पत्नी के बीच अगाध प्रेम को देखा भी होगा. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया में देखने को मिला जब पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने करीब 500 किलोमीटर की दूरी स्कूटी से नाप दी. इस दौरान उसे थाने में रात भी गुजारनी पड़ी. यह मामला बिहार के पूर्णिया जिले का हैं. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के संदीप कुमार की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. पत्नी के मायके जाने के बाद वह इस कदर नाराज हुआ कि स्कूटी चला कर 495 किलोमीटर दूर पूर्णिया पहुंच गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दूल्हे को शराब के नशे में देख दुल्हन को आया गुस्सा, ऐन मौके पर तोड़ दी शादी

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार की रात उसे असामाजिक तत्वों के परेशान होने के कारण खजांची हाट (केहाट) सहायक थाना में आकर शरण लेनी पड़ी. केहाट के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बकौल संदीप कुमार अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है, अचानक उसकी पत्नी मायके चली गई. काफी प्रयास के बाद भी वो जब नहीं आई तब वह खुद ही उससे मिलने मायके जाने का निश्चय किया.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जब उससे पहचान पत्र की मांग की तो वो नहीं दिखा सका. पुलिस ने पहचान को लेकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला स्थित पटेरिया फाजिल नगर थाना पुलिस से संपर्क साधा. संदीप के पिता ने पूर्णिया पुलिस से उन्हें थाने में ही रखने की गुजारिश की. थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि संदीप कुमार के पिता बृज बिहारी सिंह कुशीनगर से फोन कर बताया कि संदीप परेशान है.

यह भी पढ़ें : इस शख्स ने घर की छत पर उगा डाले 40 प्रकार के बोनसाई पेड़ 

उनके पिता बृज बिहारी सिंह ने बताया कि संदीप पत्नी के मायके जाने के बाद काफी परेशान रहने लगा था. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उसके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने पूर्णिया से ही संदीप की बात उसकी पत्नी से कराई और फिर पत्नी ने लौटने की हामी भरी. थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप का पूर्णिया से कोई संबंध नहीं वे बस भटकते यहां पहुंच गए थे.

( इनपुट - आईएएनएस )

Purnia Purnia husband wife Purnia Police पूर्णिया पुलिस
      
Advertisment