Advertisment

ये कैसी जुदाई, पिया की दूसरी संगिनी ही घर ले आई

Wife Made Husband Marriage With Other Woman: कुछ सालों पहले बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म जुदाई की कहानी पति की दूसरी शादी से जुड़ी थी. फिल्मी पर्दे पर तो ठीक पर क्या हो जब ऐसा हकीकत में घटा हो. एक पल के लिए ये खबर आपका ध्यान जरूर अपनी ओर खींच सकती है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Wife Made Husband Marriage With Other Woman

Wife Made Husband Marriage With Other Woman( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Wife Made Husband Marriage With Other Woman: फिल्मी कहानियों में खूब देखने को मिलता है जब पत्नी किसी मजबूरी के चलते पति की दूसरी शादी करवा देती हैं. यही नहीं सौतन और पति के साथ एक ही घर में खुशी- खुशी रह भी लेती हैं. कुछ सालों पहले बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म जुदाई की कहानी भी यही थी. फिल्मी पर्दे पर तो ठीक पर क्या हो जब ऐसा हकीकत में घटा हो. एक पल के लिए ये खबर आपका ध्यान जरूर अपनी ओर खींच सकती है. आप भी जानना चाहेंगे कि ऐसा क्या हुआ कि पत्नी ने अपने ही पति की शादी करवा दी. यही नहीं पत्नी ने ऐसा करते हुए खुद भी जश्न का हिस्सा बनी, खूब नाची और सौतन को विदा कर अपने घर ले आई.

यह भी पढ़ेंः नहीं उठी डोली, उठ गई दूल्हे की ही अर्थी! फिर भी सजी रही दुल्हन, हुई विदाई

ये है मामला
फिल्मी कहानी वाला ये मामला उत्तरप्रदेश के बरेली से आ रहा है. दरअसल बरेली में रहने वाली एक महिला ने संतान ना होने के चलते पति की दूसरी शादी करवाई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पति- पत्नी चार सालों से शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के इतने सालों बाद भी दंपत्ति को संतान का सुख नहीं मिल रही था. जबकि पति को खुद की संतान चाहिए. पति से गहरे प्रेम के चलते पत्नी ने खुद खुशी- खुशी पति की दूसरी शादी करवाई

पुलिस भी रही चुप
पत्नी के ऐसा करने पर उसके मायके वालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज की लेकिन पत्नी के आपत्ति ना होने पर पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की. आखिर में पत्नी ने अपनी सौतन का खुद के ही घर में खुशी के साथ स्वागत किया.

HIGHLIGHTS

  • पुुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाही
  • संतान सुख के लिए की पति की शादी
Offbeat News trending offbeat news latest offbeat news offbeat Offbeat Story
Advertisment
Advertisment
Advertisment