Groom Died On The Day Of His Marriage: कई बार ऐसी दुखद घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जब शादी के ही दिन कुछ बड़ी अनहोनी घटती है. या तो दुल्हन शादी से मंडप तक नहीं पहुंच पाती या दुल्हे की ही अचानक मौत की खबर पहुंच जाती है. ऐसा सिर्फ फिल्मी पर्दे पर या बॉलिवुड गानों में नहीं होता है, कई बार ऐसा किसी के जीवन में सच में घट जाता है. ऐसा ही एक किस्सा सुर्खियों में बना हुआ है. यहां एक दुल्हन के घक दुल्हा घोड़ी पर सवार हो नहीं पहुंच पाता. दुल्हे की मौत हो जाती है, हैरान कर देनी वाली बात तो ये कि दुल्हन दुल्हे की मौत पर भी सोलह श्रृंगार में रही. दरअसल यह घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घटी है. दुल्हन की बारात आने वाले ही दिन उसके दुल्हे की अर्थी उठ गई.
यह भी पढ़ेंः लोग कर रहे थे काम अचानक तेज आवाज के साथ धंसी जमीन, कारण कर देगा हैरान
करंट लगकर हुई दुल्हे की मौत
बीते बुधवार को मृतक युवक की मुधुपुरी गांव में बारात जानी थी. बारात लेकर जाने वाले दिन ही घर में मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान हैंडपंप का पाइप हाईटेंशन तार से जुड़ा था, इस दौरान दुल्हे की करंट से मौत का हादसा घटा. यही नहीं दुल्हे की मौत के साथ- साथ 2 लोग बुरी तरह झुलस गए. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक का नाम अनुराग बताया जा रहा है.
दुल्हन ने फिर भी किया 16 श्रृंगार
शादी की तैयारियों में व्यस्त दुल्हन के परिजनों तक दुल्हे की मौत की खबर पहुंचने पर हडकम्प मच गया. दुल्हन के घर वाले खौफ में आ गए, उन्हें बेटी पर लांछन लगने का डर सताने लगा. बेटी पर कोई उंगली ना उठे, इस डर से दुल्हन के घर वालों ने आनन- फानन में सजी- धजी बेटी के लिए दूसरा दुल्हा खोज शादी करवा दी. पास के ही गांव में दूसरा दुल्हा मिल गया और रात में सारी रस्में निपटाने के बाद सुबह तय समय पर दुल्हन की विदाई भी करवा दी गई.
HIGHLIGHTS
- दुल्हन ने मातम नहीं मनाया
- तय समय पर हुई दुल्हन की विदाई