क्या आप गुटखा खाते हैं ? अगर आप गुटखा खाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. अब भारत की कुल जनसंख्या लगभग 150 करोड़ के आसपास पहुंच गई है. क्या आप जानते हैं कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में कितने लोग गुटखा खाते हैं? कोई बात नहीं, अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बताएंगे कि हमारे देश में कितने प्रतिशत लोग पान मसाला खाते हैं.
भारत के आंकड़े चौका देंगे आपको
जो आंकड़े हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वो अपने आप में हैरान कर देने वाले हैं. आपको बता दें कि World of Statistics के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 41 फीसदी लोग गुटखा खाते हैं. यानी आप समझ सकते हैं कि 40 फीसदी आबादी गुटखा खाने वाली है. इसमें बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं. अब आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि हमारे पड़ोसी देशों का क्या हाल है?
हमारे पड़ोसी देशों का क्या हाल है?
हमारे पड़ोसी और दुश्मन देश पाकिस्तान की हालत तो और भी खराब है. यहां 33 फीसदी लोग गुटखा खाते हैं. वहीं अगर चीन की बात करें तो यहां 49 फीसदी लोग गुटखा के आदी हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश में 52 फीसदी लोग पान मसाला खाते हैं. यूरोपीय देशों की बात करें तो कुछ चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं. फ्रांस में 35 फीसदी लोग गुटखा खाते हैं. जर्मनी में 24%, डेनमार्क में 18%, नॉर्वे में 17% गुटखा चबाते हैं.
किसने किया डाटा शेयर
इस डाटा को World of Statistics ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करने के बाद लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में 33 प्रतिशत लोग गुटखा खाते हैं अरे यार वहां तो पैसे ही नहीं है तो लोग गुटखा कैसे खाते हैं.
इस खबर को भी पढे़ें- इस गांव में चलता है भूतों का राज! यहां जाने से पहले दस बार सोचते हैं लोग
Source : News Nation Bureau