/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/21/snake-84.jpg)
सांप को पानी पीते हुए( Photo Credit : @AwanishSharan)
सांप हर किसी का डर होता है. जब सांप फन उठाए आपके सामने आ जाए तो आप आतंकित हो जाते हैं. लेकिन कई लोग हैं जिन्हें सांप से मोहब्बत होता है. वो उनसे डरते नहीं बल्कि पाल भी लेते हैं. जानवरों से प्यार करने वालों को सांप से बिल्कुल डर नहीं लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स कोबरा सांप को पानी पिलाता नजर आ रहा है. वो भी बोतल से. पढ़कर सन्नाटे में आ गए ना आप.
इस वीडियो को एक आईएएस अधिकारी ने शेयर किया है. आईएएस अधिकारी का नाम अवनीश शरण है. वीडियो पुराना है. अनवीश शरण ने जो वीडियो शेयर किया है और जो लिखा है उसके मुताबिक वीडियो में एक फॉरेस्टअधिकारी प्यासे कोबरा को पानी पिला रहा है. पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.'
Old video: Forest officer offering water to a thirsty cobra. Haven't seen anything like this before.
VC: FB @ParveenKaswanpic.twitter.com/wlpzsxRJ9y— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 21, 2020
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बड़े ही आराप से कोबरा सांप को पानी पिला रहा है. वो भी बोतल से. यहां तक की सांप भी प्यार से पानी पी रहा होताहै. सांप बिना घबराहट के उसके हाथों से पानी पी रहा है.
इसे भी पढ़ें:IRCTC वेबसाइट खुलते ही 200 ट्रेनों की हुई बंपर बुकिंग, ढाई घंटे में बिके 4 लाख टिकट
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अबतक इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है. कमेंट तो लोग खूब कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इंसान और जानवर प्यार से रह सकते हैं. सच में वीडियो देखकर बिल्कुल ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि प्यार इंसान और जानवर को एक साथ जोड़कर रख सकता है.
Source : News Nation Bureau