/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/05/lil-uzi-18.jpg)
रैपर ने माथे पर लगवाया 175 करोड़ का हीरा, सालों से कर रहा था पेमेंट( Photo Credit : वीडियो से ली गई तस्वीर)
आज के इस दौर में रैप का जलवा तेजी से बढ़ रहा है. दुनियाभर में अपने अनोखे स्वैग के लिए मशहूर रैपर्स का अंदाज हर किसी से अलग है. बात चाहे पहनावे की हो या फिर फैशन की, रैपर्स का न तो कोई तोड़ है और न ही उनकी तुलना की जा सकती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसे रैपर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने शौक की सभी सीमाओं को लांघ दिया है.
ये भी पढ़ें- 45 मुकदमे और 40 बार जेल, बाहर आते ही ये चोर ढूंढता है नए तरीके
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिकी रैपर लिल यूजी वर्ट (Lil Uzi Vert) की. लिल उजी वर्ट का असली नाम Symere Bysil Woods है, जिन्होंने अभी हाल ही में अपने माथे पर एक दुर्लभ गुलाबी हीरा जड़वाया है. इस हीरे की कीमत 24 मिलियन डॉलर्स (करीब 175 करोड़ रुपये) है. 26 साल के लिल उजी द्वारा माथे पर जड़वाया गया ये हीरा 11 कैरेट का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों ने मछुआरे के गले से निकाली 7 इंच लंबी मछली, हैरान कर देगा मामला
लिल ने बताया कि वे इस दुर्लभ हीरे के लिए साल 2017 से पेमेंट कर रहे थे. रैपर की मानें तो उनके पास मौजूद घर और गाड़ियों की कुल कीमत भी इस हीरे से कम है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अब वे अपने जीवन में दोबारा ऐसा शौक नहीं करेंगे.
Source : News Nation Bureau