ना घोड़ी ना गाड़ी अनोखी सवारी कर निकला दूल्हा, देखने वाले रह गए दंग

Rajasthan bullock cart marriage: ये मामला राजस्थान के पाली जिले से आ रहा है जहां एक दुल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी संगिनी को लेने पहुंचा. बैलगाड़ी पर सवार इस दुल्हे को लोग टकटकी लगाए देखते रहे.

Rajasthan bullock cart marriage: ये मामला राजस्थान के पाली जिले से आ रहा है जहां एक दुल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी संगिनी को लेने पहुंचा. बैलगाड़ी पर सवार इस दुल्हे को लोग टकटकी लगाए देखते रहे.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Rajasthan bullock cart marriage

Rajasthan bullock cart marriage( Photo Credit : Pexels)

Rajasthan bullock cart marriage: अनोखी शादी में आज आपको ऐसे दूल्हे के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना घोड़ी बिना गाड़ी के अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. अनोखी सवारी कर दूल्हा जब सड़कों पर निकला तो देखने वाले भी दंग रह गए. ये मामला राजस्थान के पाली जिले से आ रहा है जहां एक दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी संगिनी को लेने पहुंचा. बैलगाड़ी पर सवार इस दूल्हे को लोग टकटकी लगाए देखते रहे. क्योंकि सिर्फ दूल्हा ही नहीं सभी बाराती अलग- अलग बैलगाड़ियों पर सवार थे.

Advertisment

ना घोड़ी ना गाड़ी मैं आउंगा तुम्हें अनोखे अंदाज में लेने
बैलगाड़ी पर दूल्हे का आना बहुत से लोगों को पैसों की कमी होना लग सकता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दूल्हा जिस परिवार से तालुक्क रखता है वे बेटे की बारात हेलिकॉप्टर से ले जाने की हैसियत रखते हैं. यानि दूल्हा एक संपन्न परिवार से है. फिर भी परिवार ने अपनी बारात अलग अंदाज में निकाली. 

यह भी पढ़ेंः अपने जबड़े में दबा चंबल नदी में खींच ले गया पानी का शैतान, दिल दहला देगी घटना

समाज को दी सीख
बदलते दौर में पिछड़ती संस्कृति और रीति- रिवाजों को एक बार फिर नए- अंदाज में पेश कर यह बारात मारवाड़ी अंदाज में जोरों शोरों से निकली. पुराने दौर में दूल्हे अपनी दुल्हन को लेने बैलगाड़ी पर ही निकलते थे. घोड़ी गाड़ी के दौर में यह तरीका कहीं पिछड़ गया था. पुराने दौर को फिर से नए अंदाज में पर्दे पर उतार सभी बाराती बैलगाड़ी पर सवार हो दुल्हन के घर पहुंचे. इस शादी के दौरान करीब दो दर्जन बैलगाड़ियां सड़कों पर सज- धज कर उतरीं.

HIGHLIGHTS

  • पुराने दौर को फिर से दोहरा समाज को दिया संदेश
  • दूल्हा ही नहीं बाराती भी निकले बैलगाड़ी की सवारी कर
Rajasthan bullock cart marriage Unique Marriage Offbeat News offbeat trending offbeat news latest offbeat news Offbeat Story
Advertisment