अपने जबड़े में दबा चंबल नदी में खींच ले गया पानी का शैतान, दिल दहला देगी घटना

Crocodile Attack On 13 Year- Old Girl: एक 13 साल की बच्ची पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं बच्ची को घसीट पानी का शैतान मगरमच्छ चंबल नदी में खींच ले गया. बच्ची की चीख- पुकार सुन पिता उसे बचाने पहुंचे तो वह भी हमले भी घायल हो गए.

Crocodile Attack On 13 Year- Old Girl: एक 13 साल की बच्ची पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं बच्ची को घसीट पानी का शैतान मगरमच्छ चंबल नदी में खींच ले गया. बच्ची की चीख- पुकार सुन पिता उसे बचाने पहुंचे तो वह भी हमले भी घायल हो गए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Crocodile Attack On 13 Year- Old Girl

Crocodile Attack On 13 Year- Old Girl( Photo Credit : Pexels)

Crocodile Attack On 13 Year- Old Girl: उत्तरप्रदेश के इटावा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक 13 साल की बच्ची पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं बच्ची को घसीट पानी का शैतान मगरमच्छ चंबल नदी में खींच ले गया. बच्ची की चीख- पुकार सुन पिता उसे बचाने पहुंचे तो वह भी हमले भी घायल हो गए. पिता और बेटी दोनों मवेशी थे और अपनी बकरियों को चराने नदी वाले इलाके के पास पहुंचे थे.

Advertisment

बकरी चराने गई थी बच्ची
बताया जा रहा है कि कि 13 साल की ये बच्ची बकरियां चराने नदी किनारे गई थी. जहां बच्ची को खतरे का कोई अंदेशा पहले से ना हो. अचानक बच्ची को सामने देख मगरमच्छ ने उसे अपना शिकार बना लिया. बच्ची चीखती रही चिल्लाती रही पानी का दानव उसे चंबल नदीं में खींच कर ले गया. बच्ची की चीख- पुकार सुनकर बच्ची के पिता वहां पहुंचे. परिस्थितियां बिगड़ते देख वे भी बच्ची को बचाने कूद पड़े. इस घटना में ना सिर्फ बच्ची चोटिल हुई बल्कि बच्ची को बचाते पिता के भी घायल होने की जानकारी मिली है. 

यह भी पढ़ेंः ISI के हनी ट्रैप में बना पाकिस्तान का मोहरा, वायुसेना का जवान गिरफ्तार

बच्ची लापता, पिता अस्पताल में भर्ती
दुर्भाग्य से बच्ची को पिता ना बचा सके. मगरमच्छ उसे जबड़े में दबा कर घसीट कर ले गया. अभी तक पुलिस प्रशासन को बच्ची का शव नहीं मिल पाया है. वहीं बच्ची के पिता भी अस्पताल में भर्ती हैं. स्थानीय गोताखोरों ने बच्ची की पानी में तलाश कर दी है. गुरुवार देर रात तक भी लापता बच्ची का कुछ पता नहीं लग पाया है. चंबल अभ्यारण के कर्मियों ने जानकारी दी कि मवेशियों के नदी के उस किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की गई थी. लेकिन फिर भी मवेशी जगपत बेटी शालू के साथ उस इलाके में पहुंचा और इस घटना का शिकार हो गया.

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार देर रात तक बच्ची का पता नहीं लग पाया
  • हमले में बच्ची के घायल पिता हैं अस्पाल में भर्ती
  • मवेशियों को इलाके में ना आने की मिली दी चेतावनी
offbeat Offbeat News latest offbeat news Crocodile Attack Offbeat Story trending offbeat news
      
Advertisment