Unique Marriage: प्यार पर किसी का बस नहीं चलता. कई बार ऐसे हालत पैदा हो जाते हैं जब प्रेमी- प्रेमिका के रिश्ते पर शादी की मुहर नहीं लग पाती. वहीं बॉलिवुड फिल्मों में आपने ऐसे सीन भी कई बार देखे होंगे जब प्रेमी को अपनी आंखों के सामने प्रेमिका की शादी किसी और से होते देखनी पड़ती है. ऐसे हालातों में प्रेमी खून का घूंट पी कर रह जाता है. लेकिन क्या हो जब प्रेमी के सब्र का ही बांध टूट जाए. कोई बॉलिवुड फिल्म की कहानी का सीन नहीं बल्कि हकीकत में घटा है. अनोखी शादी का ये मामला बिहार के नालंदा से आ रहा है. जहां प्रेमी से अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से होते नहीं देखी गई और इसी बौंखलाहट में वह कुछ ऐसा कर गया जिसके उसे बाद में लेने के देने पड़ गए. प्रेमी ने स्टेज में पहुंचकर अपनी प्रेमिका को दूल्हे से पहले ही वरमाला पहना दी यही नहीं प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने की भी कोशिश करने लगा. इसके बाद प्रेमी की खूब धुनाई हुई.
मैं प्यार करता हूं शादी करुंगा
पूरा मामला मुबारकपुर गांव का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेमी युवक मुकेश का अपने ही गांव की युवती से प्रेम- प्रसंग था. दोनों के रिश्ते को 1 साल से ज्यादा हो गया था जब घरवालों के सामने बात आई तो लड़की के घरवालों ने बेटी की शादी पक्की कर दी. बीते मंगलवार को जब दूल्हा वरमाला पहनाने वाला था तभी प्रेमी मुकेश स्टेच पर पहुंच गया और वरमाला दुल्हन के गले में डाल दी.
ये भी पढ़ेंः भैंगेपन की शिकार फिर भी बनी लाखों दिलों की स्टार, सुंदरता कर देगी कायल!
शादी टूटी, प्रेमी पहुंचा अस्पताल
प्रेमी के ऐसे व्यवहार से हर कोई हक्का- बक्का रह गया. लड़की के परिजनों ने यह सब होते देख प्रेमी की पिटाई कर दी. इतने में शादी के लिए स्टेज पर मौजूद दूल्हा भी मुकर गया. घबराए परिजनों ने सारा गुस्सा प्रेमी पर निकाल दिया. प्रेमी की घायल हालत में उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्लान लड़की का था, उसी ने प्रेमी को ऐसा करने के लिए कहा था. फिलहाल संबंधित पुलिस मामले की जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- बिहार, नालंदा से सामने आ रहा है अनोखी शादी का मामला
- प्रेमी मुकेश को पिटाई के बाद अस्पताल भर्ती करवाया गया