भैंगेपन की शिकार फिर भी बनी लाखों दिलों की स्टार, सुंदरता कर देगी कायल!

Strabismus Eye Girl Elley Davis: रंग- रूप और शरीर की बनावट को महिलाओं के लिए आकर्षक होना जरूरी माना जाता है. लेकिन 21वीं सदी में भी अब ये बातें बेढंगी लगती हैं. आत्मविश्वास के लिए बाहरी सुंदरता नहीं भीतरी सुंदरता का गुण होना जरूरी माना जाता है.

Strabismus Eye Girl Elley Davis: रंग- रूप और शरीर की बनावट को महिलाओं के लिए आकर्षक होना जरूरी माना जाता है. लेकिन 21वीं सदी में भी अब ये बातें बेढंगी लगती हैं. आत्मविश्वास के लिए बाहरी सुंदरता नहीं भीतरी सुंदरता का गुण होना जरूरी माना जाता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Strabismus Eye Girl Elley Davis

Strabismus Eye Girl Elley Davis( Photo Credit : elley.davies Intagram)

Strabismus Eye Girl Elley Davis: लड़कियों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि भगवान ने उन्हें फुरसत से बनाया है इसलिए दुनिया की हर लड़की खूबसूरत होती है. लेकिन अगर किसी लड़की के केस में ऐसा ना हो तो उसे समाज में तिरस्कार झेलना पड़ता है. रंग- रूप और शरीर की बनावट को महिलाओं के लिए आकर्षक होना जरूरी माना जाता है. लेकिन 21वीं सदी में भी अब ये बातें बेढंगी लगती हैं. आत्मविश्वास के लिए बाहरी सुंदरता नहीं भीतरी सुंदरता का गुण होना जरूरी माना जाता है. इसी कड़ी में 18 साल की युवती एली डेविस (Elley Davis) काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. वेल्स (Wales) के पैमब्रोकशायर में रहने वाली एली जन्म से भैंगी (Strabismus)है. इसके बावजूद भी एली लाखों दिलों में राज करती है.

Advertisment

मॉडल बन कमा रही है अच्छा पैसा आज है लाखों दिलों की मल्लिका
एली डेविस (Elley Davis) जन्म से भैंगी (Strabismus)है. एली की बांयी आंख की रोशनी 80 प्रतिशत जा चुकी है. दूसरी लड़कियों की तरह एली को भी बचपन से समाज से खूब खरी- खोटी सुनने को मिलती थीं. इसके बावजूद भी एली ने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया. एली ने मॉडलिंग शुरू की है और अब एक वेबसाइट के लिए काम कर अच्छा कमा लेती हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ƐӀӀҽվ ʍąվ Ꭰąѵìҽʂ (@elley.davies)

ये भी पढ़ेंः यहां बच्चों को पार्सल के जरिए भेजते थे दादी- नानी के घर, वजह कर देगी दंग!

18 साल की उम्र में सफलता का मुकाम
एली सिर्फ 18 साल की हैं और वह एडल्ड वेबसाइट के लिए भी काम  करती हैं. इसके अलावा एली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर भी छाईं रहती हैं. एली सोशल मीडिया अकाउंट से भी अच्छा पहचान बना चुकी हैं. एली के कंटेट को देखने के लिए लोग सब्सक्रिप्शन फी (Subscription Fees) भी देते हैं. उनकी अनोखी सुंदरता के लाखों लोग कायल हैं.

HIGHLIGHTS

  • एली की बांयी आंख की रोशनी 80 प्रतिशत जा चुकी है
  • एली के कंटेट के लिए लोग सब्सक्रिप्शन फी देते हैं 
offbeat Offbeat News latest offbeat news Offbeat Story trending offbeat news Strabismus Eye Girl Elley Davis Elley Davis
      
Advertisment