OMG:बाइकर्स के सिर के ऊपर से गुजर गया ट्रक्टर...फिर जाने क्या हुआ

इस दर्दनाक हादसे के वीडियो को (@Rupin Sharma IPS) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है...साथ ही कैप्शन में लिखा है ट्रैक्टर का पूरा पहिया सिर के ऊपर से होकर गुज़र गया. लेकिन बाइकचालक को कुछ नहीं हुआ..

author-image
Sunder Singh
New Update
Tractor passed over bikers

bikers' heads( Photo Credit : social media)

कई लोगों को हेलमेट लगाना अच्छा नहीं लगता.. कुछ लोगों का तर्क होता है कि हेलमेट से बाल खराब हो जाते हैं. लेकिन दुपहिया वाहन पर हेलमेट कितना जरुरी है.. इसका अंदाजा आपको ये वीडियो देखकर लग जाय़ेगा. क्योंकि शख्स के सिर के ऊपर ट्राला गुजर गया..पर हेलमेट की वजह से बाइकर्स की जान बच गई. हालाकि ये हादसा इतना खौफनाक है कि आप भी वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे. वीडियो देखकर लोगों का यही कहना है कि इतने बड़े एक्सीडेंट में भगवान ही बचा सकते हैं..वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही वीडियो देखकर कर लोगों के रिएक्शन्स भी काफी ज्ञानवर्धक आ रहे हैं. खैर जो भी हो दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाना चाहिये..किसी भी अनहोनी से वह आपका रक्षा कवच बनता है...

Advertisment

यह भी पढें :जब छोटे गजराज की मां उसे नींद से जगाने लगी...फिर हुआ कुछ ऐसा

 इस दर्दनाक हादसे के वीडियो को (@Rupin Sharma IPS) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है...साथ ही कैप्शन में लिखा है ट्रैक्टर का पूरा पहिया सिर के ऊपर से होकर गुज़र गया. लेकिन बाइकचालक को कुछ नहीं हुआ.. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइकर्स महिला के साथ बाइक पर आ रहा होता है. सामने से एक ट्रैक्टर व ट्राला जा रहा होता है. बारिश का मोसम होने के चलते बाइक पहिया फिसल जाता है. साथ ही बाइक चालक का सिर ट्राले के पहिये के बिल्कुल नीचे आ जाता है..लेकिन जाके राखे साइंया. मार सके न कोय..बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय.. वाली कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. बाइक चालक पहिया उतरने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है..

वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा भगवान के आशिर्वाद ने इसे बचा लिय़ा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है हेलमेट वास्तव में जीवन रक्षक है. सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना चाहिए.. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही लगभग 11 हजार लाइक्स भी मिले हैं. खैर जो भी हो वीडियो दिल दहला देने वाला है,. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे...

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  • लोग बोले जाके राखो साइंया..मार सके ना कोय
  • दर्दनाक वीडियो देख उड़ जाएंगे आपको होश 
Tractor passed over bikers' heads Rupin Sharma IPS trending news viral news trending news shoking news khabar jra hake
      
Advertisment