घर में तीसरी किलकारी गूंजने पर नागरिक होंगे मालामाल, लाखों का फायदा

Three- Child Policy: दरअसल चीन की परेशानी कुछ हटकर है. चीन की परेशानी है कि देश में सीनियर सिटीजन की संख्या यंग जेनेरेशन के मुकाबले काफी ज्यादा है. यही वजह है कि सरकार नागरिकों से चाहती है कि वे इसमें अपना योगदान दे.

Three- Child Policy: दरअसल चीन की परेशानी कुछ हटकर है. चीन की परेशानी है कि देश में सीनियर सिटीजन की संख्या यंग जेनेरेशन के मुकाबले काफी ज्यादा है. यही वजह है कि सरकार नागरिकों से चाहती है कि वे इसमें अपना योगदान दे.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Three Child Policy

Three Child Policy( Photo Credit : Pexels)

Three- Child Policy: बढ़ती पॉपुलेशन भारत में एक बड़ी समस्या उभर कर आती है. वहीं पड़ोसी देश चीन में तीसरी संतान की खुशखबरी देने नागरिकों को पैसे दिए जाएंगे. ये खबर आपको हैरान कर सकती है कि एक ओर भारत में हम दो हमारे दो का राग अलापा जाता है वहीं पड़ोसी देश चीन कुछ अलग ही करने जा रहा है. दरअसल चीन की परेशानी कुछ हटकर है. चीन की परेशानी है कि देश में सीनियर सिटीजन की संख्या यंग जेनेरेशन के मुकाबले काफी ज्यादा है.

Advertisment

यही वजह है कि सरकार नागरिकों से चाहती है कि वे इसमें अपना योगदान दे. तीसरी संतान के जन्म के लिए सरकार नागरिकों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके साथ ही थ्री- चाइल्ड पॉलिसी के तहत नागरिकों को बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जाने की बात सामने आ रही है. चीन में थर्ड चाइल्ड पॉलिसी इस साल मई के शुरुआत से शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंः भारत की ऐसी ट्रेन जिसमें यात्री करते हैं फ्री में ट्रैवल, नहीं मिलता कोई टीटी

चीन में कंपनियां दे रही बोनस
चीन में कंपनियां तीसरा बच्चा पैदा करने पर बोनस की सुविधा दे रही है. इसके साथ ही Beijing Dabeinong Technology Group कंपनी कर्मचारियों को तीसरा बच्चा पैदा होने पर 11 लाख रुपये का बोनस दे रही है. वहीं महिला कर्मचारियों को पूरे साल की छुट्टी का ऑफर भी दिया जा रहा है और पुरुषों को 9 महीने की छुट्टी मिल रही है. इसके साथ ही कपल के घर पहली बार किलकारियां गूंजने पर साढ़े तीन लाख का बोनस दिया जा रहा है और दूसरे बच्चे के केस में राशि 7 लाख है.

HIGHLIGHTS

  • मई से चीन मेें थ्री चाइल्ड पोलिसी की शुरूआत
  • महिला कर्मचारियों को मिलेगी पूरे साल की छुट्टी
Offbeat News Three Child Policy 2022 offbeat latest offbeat news Offbeat Story Three Child Policy China Three Child Policy
Advertisment