logo-image

200 महिलाओं की हत्या कर चुका है ये खुंखार किलर, पुलिस भी हैरान

आपने सिद्दार्थ मल्होत्रा की 'विलेन' मूवी देखी होगी. जिसमें रितेश देशमुख महिलाओं की सीरियल से हत्या करता है. लेकिन आपके जानकर होश उड़ जाएंगे जिस किलर की बात यहां हो रही है.

Updated on: 11 Dec 2021, 06:26 PM

highlights

  • इस सीरियल किलर को अब तक हो चुकी है दो बार उम्रकैद की सजा 
  • किलर पहले पुलिस की नौकरी में दे चुका है सेवाएं 
  • अपने गृह सिटी में ही दिया ज्यादातर घटनाओं को अंजाम 

नई दिल्ली :

आपने सिद्दार्थ मल्होत्रा की 'विलेन' मूवी देखी होगी. जिसमें रितेश देशमुख महिलाओं की सीरियल से हत्या करता है. लेकिन आपके जानकर होश उड़ जाएंगे जिस किलर की बात यहां हो रही है. वह फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविकता है. यह खुंखार किलर अब तक 200 से ज्यादा महिलाओं की हत्या कर चुका है. यही नहीं इसे दो बार उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस किलर ने सबसे ज्यादा हत्या अपने होम टाउन में ही की है. यही नहीं ये व्यक्ति पहले पूलिस में भी नौकरी कर चुका है.

यह भी पढ़ें : इस बैंक के ग्राहकों की हुई चांदी, फ्री में मिल रहा 2 लाख रुपए का फायदा

मर्डर करने का जरा भी नहीं अफसोस 
रूस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरियल किलर का नाम मिखाइल पोपकोव (Mikhail Popkov) है. यह पहले रूस में पुलिस विभाग में तैनात था. उसने इतनी हत्याएं करने के पीछे कोर्ट में अजीब तर्क दिया. मिखाइल ने कोर्ट को बताया कि, उसने शहर से गंदगी का सफाया किया है. इन महिलाओं को उनके अनैतिक व्यवहार की सजा मिली है और मुझे इसका जरा भी अफसोस नहीं है. उसे यदि मौका मिला तो वह और महिलाओं को भी मौत के घाट उतारेगा.

क्रूरता से करता है हत्या 
रिपोर्ट्स के अनुसार, मिखाइल महिलाओं की हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से करता था. बताया गया कि मर्डर के टाइम उन पर पर कुल्हाड़ी, हथौड़े और चाकू से कई बार हमला करता था. हत्या के बाद वह शव को जंगलों में फेंक देता था. साथ ही खुद ही जांच करने पहुंचता था. उसने करीब 2 दशक तक अपने होमटाउन अंगार्स्क में ही ये सारी वारदात कीं. क्योंकि वह पुलिस में तैनात था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं होता था. पुलिस को पूछताछ में मिखाइल ने बताया कि वह पहले क्लब और बार के आसपास कुछ दिनों तक भटकता रहता था. इसके बाद महिलाओं को टारगेट करके उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट देता था. फिर उन्हें कहीं ले जाकर रेप करने के बाद टॉर्चर करते हुए मार देता था.

हालाकि अब मिखाइल जेल में है. पुलिस उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. मिखाइल ने बताया कि उसने अब तक लगभग 200 से ज्यादा महिलाओं की हत्या की है. साथ ही इन हत्याओं का उसे बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. क्योंकि उसने समाज की गंदगी साफ की है.