Advertisment

कोविड-19 से मौत के शक में शव को रिश्तेदारों ने नहीं दिया कंधा, मजबूरन पत्नी और बेटी ने उठाया यह कदम

कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में कर्नाटक से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद रिश्तेदारों में उसके सब को कंधा देने से इनकार कर दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना के शक में शव को रिश्तेदारों ने न दिया कंधा, मजबूरन पत्नी ने...( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के इस दौर में कर्नाटक से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद रिश्तेदारों में उसके सब को कंधा देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मजबूरन महिला अपने पति के शव ठेले पर रखकर ले जाना पड़ा. कोविड-19 से मौत की आशंका में रिश्तेदार शव को कंधा देने को तैयार ही नहीं हुए. यह पूरा मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेलागवी के अथानी थालुक का है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ शुरू, रोज आ रहे 34 हजार से ज्यादा मामले

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले शख्स की मौत घर पर ही हो गई थी. कोविड-19 से मौत की आशंका के चलते परिवार के लोगों के अलावा कोई भी दोस्त या रिश्तेदार नहीं आया. हालांकि शख्स का कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. मगर जब कोई रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए शव को कंधा देने नहीं पहुंचा तो पत्नी और बेटा ठेले पर शव को रखकर लेकर गए.

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार मामले, 543 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें कि हालांकि इस तरह का यह है कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी कोरोना वायरस से मरने वालों के साथ इस तरह का व्यवहार देखा गया. कई जगहों पर शवों को जेसीबी और ट्रैक्टर में रखकर ले जाया गया है. कई जगहों पर तुम खुद परिजन भी खुराना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे, लिहाजा डॉक्टरों को ही अंतिम संस्कार करना पड़ा.

corona-virus covid-19 Karnataka
Advertisment
Advertisment
Advertisment