गंजे को ना कहना गंजा, कोर्ट का ये फैसला भी सुन लीजिए!

Don't Call Him Bald: अगर आप भी किसी को ऐसे चिढ़ाते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए. लंदन का एक शख्स अपनी इस शिकायत के साथ ब्रिटिश अदालत में जा पहुंचा. जहां कोर्ट का फैसला सुन आप भी आगे से संभल कर जुबान खोलने वाले हैं.

Don't Call Him Bald: अगर आप भी किसी को ऐसे चिढ़ाते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए. लंदन का एक शख्स अपनी इस शिकायत के साथ ब्रिटिश अदालत में जा पहुंचा. जहां कोर्ट का फैसला सुन आप भी आगे से संभल कर जुबान खोलने वाले हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
No One Will Call You Bald

No One Will Call You Bald( Photo Credit : Pexels)

No One Will Call You Bald: अक्सर हम चश्मे वाले को चश्मिश, मोटे पेट वाले को मोटा और गंजे को गंजा या टकला कह कर चिढ़ाते हैं. ये बात बहुत अजीब भी नहीं क्यों कि कुछ लोगों को इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता और वे रिएक्ट भी नहीं करते. लेकिन कुछ लोगों को इसका बहुत बुरा लगता है कि उन्हें इन शब्दों से चिढ़ाया जाता है. किसी एक को जवाब देना हो तो निपटा भी जाए पर जब हर दूसरा शख्स यही करे तो चिढ़ने वाला शख्स बात को महत्व देना ही छोड़ देता है. अगर आप भी किसी को ऐसे चिढ़ाते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए. लंदन का एक शख्स अपनी इस शिकायत के साथ ब्रिटिश अदालत में जा पहुंचा. जहां कोर्ट का फैसला सुन आप भी आगे से संभल कर जुबान खोलने वाले हैं.

Advertisment

शख्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
दरअसल टोनी फिन नाम का एक शख्स उसे गंजा कह कर अपमान करने की शिकायत लेकर पहुंचा. उसने कोर्ट से कहा कि उसे फैक्ट्री सुपरवाइजर ने गंजा कहा और गाली दी, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ. उसने बताया कि वह पिछले 24 सालों से एक फैक्ट्री में काम कर रहा है और उसे अब नौकरी से भी निकाल दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः जब ताबूत से मुर्दे ने दी थी आवाजः मुझे मत दफनाओ मैं जिंदा हूं, पगला गए थे लोग!

कोर्ट ने क्या कहा
शख्स की ऐसी शिकायत पर ब्रिटिश कोर्ट ने भी माना है कि गंजे शख्स को गंजा कहना उसका अपमान करना है. पुरुषों पर गंजेपन को लेकर फब्तियां कसना किसी महिला की ब्रेस्ट पर कमेंट करना जैसा है. किसी महिला का ऐसा अपमान कानून की नजर में गलत माना गया है. उसी प्रकार पुरूष के केस में भी यह गलत माना जाएगा. कोर्ट ने कहा है कि यह एक अपमानजनक व्यवहार है जिससे शख्स की गरिमा को ठेस पहुंचती है.

HIGHLIGHTS

  • कोर्ट ने माना किसी शख्स के साथ ऐसा व्यवहार गलत है
  • ऐसा व्यवहार महिलाओं पर ब्रेस्ट को लेकर कमेंट जैसा है
Offbeat News No one will call you bald offbeat trending offbeat news latest offbeat news bald people bald
Advertisment