/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/03/pjimage-87-97.jpg)
Sameer Ansari Water Man( Photo Credit : Ians, pexels)
Sameer Ansari Water Man: माउंटेन मैन की कहानी हम सब को एक पल के लिए दंग कर देती है कि कैसे एक साधारण सा आदमी पहाड़ को खोद डालता है. यह कहानी सिर्फ फिल्मी ही नहीं थी बल्कि असल जिंगदी के दशरथ मांझी की रियल लाइफ कहानी थी. दशरथ मांझी की तरह ही एक शख्स अपने जुनून को लेकर कुछ ऐसा कर रहा है जिसे सुन कर आप भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. पानी बचाने के जुनून को चलते इस शख्स ने पिछले पांच सालों में अकेले ही कुदाल-फावड़ा से तालाब खोद डाला है.
दरअसल झारखंड रांची में रहने वाले देवघर निवासी समीर अंसारी पानी बचाने के अद्भभुत प्रयास में हैं. समीर ने तय किया है कि जब तक वे 20 फीट गहरा कुंआ नहीं खोद लेते तब तक जुटे रहेंगे. इस वाटर मैन के चर्च अब गांव से बाहर देश में भी पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः कबाड़ से की पुरानी एम्बेसडर कार की कायापलट, हैरान कर देगी शख्स की कलाकारी
HIGHLIGHTS
- 20 फीट कुंआ खोदने के प्रयासों में हैं समीर अंसारी
- 18 साल पहले छपी अखबार की एक खबर ने किया जुनून पैदा