मां मेरा दूल्हा लड़का नहीं लड़की है, शादी करवा दो! फिर की ऐसी हरकत

Same sex marriage: बॉलिवुड स्टारर आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म की कहानी से हू- ब- हू मिलता मामला बिहार की राजधानी पटना का है.  समलैंगिक रिश्ते (Same-sex marriage) पर आधारित एक नया मामला सामने आ रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Same sex marriage Offbeat News

Same sex marriage Offbeat News ( Photo Credit : Pexels)

Same sex marriage: आम तौर पर शादी दो अलग- अलग जेंडर में होती है. भारतीय समाज की यही रीत रही है लेकिन अब जमाना बदल रहा है समलैंगिक रिश्तों (same sex marriage law) को कानून का संरक्षण मिल चुका है. फिर भी भारतीय समाज में एक ही जेंडर में प्यार- मोहब्बत वाले रिश्तों (Same-sex marriage) को आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है. ऐसे रिश्तों (Same-sex marriage) का होना लोगों को समाज बिरादरी से निकलवा देता है. इसी कड़ी में समलैंगिक रिश्ते (Same-sex marriage) पर आधारित एक नया मामला सामने आ रहा है. बॉलिवुड स्टारर आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म की कहानी से हू- ब- हू मिलता मामला बिहार की राजधानी पटना का है. 

Advertisment

लड़कियों ने लगाई मदद की गुहार 
दिल्ली से पटना पहुंची दो युवतियों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामला दर्ज ना होने पर दोनो युवतियां एसएसपी आवास पहुंची. इनकी शिकायत थी कि वे दोनों प्यार के रिश्ते में हैं लेकिन परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक युवती पाटलिपुत्र इलाके की रहने वाली है और दूसरी बिहार के सहरसा से है. परिजनों को जब इनके रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. युवतियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए. 

यह भी पढ़ेंः 70 साल का दूल्हा चढ़ा घोड़ी, दुल्हन ने घूंघट खोला तो देखने वालों के उड़ गए होश 

शादी करना चाहते हैं हम
दोनों ही युवतियों का कहना है कि वे बालिग हैं और शादी कर साथ रहना चाहती हैं. उन्हें इसका अधिकार सरकार भी देती है. इसलिए उन्हें साथ रहने में पुलिस मदद करे. पटना पुलिस ने मदद का आश्वासन देकर मामले की जांच की जाने की बात कही है. पाटलिपुत्र थाने दार एस के शाही ने बताया कि पुलिस घरवालों के बयान के बाद ही मामले पर आगे बात बढ़ाएगी.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस से युवतियों ने मदद की गुहार लगाई है
  • दोनों ही युवतियां बालिग हैं, साथ रहना चाहती हैं
Unique Marriage Offbeat News Gay couple trending offbeat news offbeat Offbeat Story Same Sex Marriage gay marital relations
      
Advertisment