/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/13/coupleviralvideo-20.jpg)
बाइक पर जा रहे थे नव विवाहित जोड़ा, पुलिस वाले ने दिया शगुन( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पंजाब में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वायरस से मचे हाहाकार के बीच यहां से एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी नए शादीशुदा दंपति को नेग देते दिखाई दे रहे हैं.
बाइक पर जा रहे थे नव विवाहित जोड़ा, पुलिस वाले ने दिया शगुन( Photo Credit : Twitter)
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत के कई राज्यों पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना को देखते हुए शादी और अन्य समारोह पर भी रोक लगा दी गई है. लेकिन कई राज्य में कोविड नियमों के तहत शादी करने की अनुमति दी गई है. पंजाब में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वायरस से मचे हाहाकार के बीच यहां से एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी नए शादीशुदा दंपति को नेग देते दिखाई दे रहे हैं.
#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
Beautiful Gesture from #Khaakhi.
(video perhaps from Punjab)
VC-SM pic.twitter.com/AqOFO7n4f1
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया. खाकी की तरफ से खूबसूरत जेश्चर.' पुलिस अधिकारियों ने दुल्हन को नेग के रूप में कुछ पैसे भी दिया. वीडियो में दोनों पुलिसावाले पंजाबी में बोलते हुए सुने जा सकते हैं और कहते हैं प्यार भी दे दो.
और पढ़ें: कुत्ते को कुत्ता कहना गुजरा नागवार, भड़के मालिक ने की पड़ोसियों की धुनाई
पंजाब सरकार के डाटा के मुताबिक, राज्य के ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.7 फीसदी है, जबकि शहरी इलाकों में ये आंकड़ा एक फीसदी से भी कम है. पंजाब के मालवा इलाके में सबसे अधिक कोविड के केस सामने आए हैं. पंजाब के गांवों में अब लोगों का सैंपल लेना शुरू किया जाएगा, साथ ही जिन लोगों में कुछ भी लक्षण हैं उनके परिवारवालों की भी टेस्टिंग की जाएगी. गांवों में मौतों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण सेल्फ आइसोलेशन में देरी और इलाज में लापरवाही है. गांवों में लोग अधिकतर खुद ही बुखार की दवाई खा रहे हैं, बल्कि टेस्टिंग से बच रहे हैं.
भारत में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना मृत्यु का अनुपात देश के अनुपात से ज्यादा है. ये राज्य हैं पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पुडुचेरी, चंडीगढ़, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह.