/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/15/tiger-53.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : social media)
ई लोगों को घूमने-फिरने के साथ जानवरों के साथ मजाक करना काफी अच्छा लगता है.. लेकिन ये मजाक कब गम में तब्दील हो जाए इसका पता नहीं चलता. क्योंकि कब जानवर को गुस्सा आ जाए और आपको लेने के देने पड़ जाएं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ पर्यटकों को बाघ के साथ छेड़खानी महंगी पड़ गई. देखते ही देखते कुछ ऐसा हुआ है पर्यटकों को जान बचानी भारी पड़ गई.. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस रोमांचक वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. खैर जो भी हो वीडियो बहुत ही रोमांचक है. देखने पर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे..
यह भी पढें :OMG: तेज रफ्तार बस की चपेट में आया बाइक सवार...फिर हुआ चमत्कार
इस शानदार वीडियो को ट्विटर यूजर (@WildLense_India) ने शेयर किया है.. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस वीडियो को देखें और इस पर अपनी राय बताएं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह कुछ पर्यटकों ने एक खतरनाक बाघ को घेरने की कोशिश की.. लेकिन, जब बाघ ने अपना जलवा दिखाया तो लोग भाग खड़े हुए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ पर्यटक मजे के लिए गाड़ियों से बाघ को घेर लेते हैं.. बाघ से मजे लेने की कोशिश करते हैं.. जबकि, बाघ मजे से चलते हुए आगे बढ़ रहा होता है.. ऐसे में एक शख्स घबरा जाता है और ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहता है. बामुश्किल पर्यटक बाघ के गुस्से से बच पाए. ये वीडियो हमे ये सीख भी देती है कि बिना वजह किसी जंगली जानवर से मजाक करना अच्छा नहीं होता...
Please watch this clip and share your views. For us this is not wildlife tourism, disturbing big cat to the limit of his gentleness is unethical. Mobile, Untrained drivers & guides are as bad as government.@rameshpandeyifs@ParveenKaswan@Saket_Badola@susantananda3@surenmehrapic.twitter.com/LrDUQbHaCR
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) September 14, 2021
वीडियो को देखकर यूजर्स पर्यटकों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है जब छेड़खानी करने में मजा आ रहा था तो भाग क्यों खड़े हुए. वहीं दूसरे ने लिखा है जंगली जानवरों को इस तरह से सताना वाहियात है. इसके अलावा भी सैंकडों यूजर्स ने अपनी राय वीडियो को देखकर व्यक्त की है. वीडियो को अब हजारों बार देखा जा चुका है..
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
- पर्यटकों ने एक खतरनाक बाघ को घेरने की कोशिश
- वीडियो @WildLense_India नाम के हैंडल से शेयर किया है
Source : News Nation Bureau