भारत के इस गांव में नहीं टिकती हैं नई दुल्हनें, वजह जान उड़ जाएंगे तोते

Offbeat News: हैरान कर देने वाला ये किस्सा नासिक से 90 किलोमीटर दूर सुरगना तालुका का है. यहां नई दुल्हन गृह प्रवेश तो करती हैं लेकिन शादी के 2- 4 दिन बाद ही ससुराल छोड़ देती हैं. ये भारत का ही एक गांव है जहां युवक शादी के बाद भी कुंवारे रहते हैं.

Offbeat News: हैरान कर देने वाला ये किस्सा नासिक से 90 किलोमीटर दूर सुरगना तालुका का है. यहां नई दुल्हन गृह प्रवेश तो करती हैं लेकिन शादी के 2- 4 दिन बाद ही ससुराल छोड़ देती हैं. ये भारत का ही एक गांव है जहां युवक शादी के बाद भी कुंवारे रहते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Offbeat News

Offbeat News( Photo Credit : NewsNation)

Offbeat News: शादी के बाद हर किसी की गृहस्थी बसती है. घर- परिवार में लोगों की संख्या बढ़ती है, लेकिन आज आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुन कर आप भी कुछ समय के लिए दंग रह जाएंगे. ये भारत का ही एक गांव है जहां कुंवारे लड़के नई दुल्हन लाने का सपना तो सजाते हैं. दुल्हन की हाथों में मेंहदी भी सजती है, लेकिन शादी के दो- चार दिन बाद ही नई दुल्हनें कभी ना वापिस लौटने के लिए ससुराल से चली जाती हैं.

Advertisment

पानी की किल्लत है वजह

दरअसल हैरान कर देने वाला ये किस्सा नासिक से 90 किलोमीटर दूर सुरगना तालुका का है. यहां नई दुल्हन गृह प्रवेश तो करती हैं लेकिन शादी के 2- 4 दिन बाद ही ससुराल छोड़ देती हैं. इसकी वजह है इस गांव में पानी की कमी होना. यहां पानी जैसी बेसिक जरूरत के लिए महिलाओं को दुर्गम रास्तों को पार कोसों दूर जाना होता है. इस गांव में पानी की इतनी किल्लत है कि महिलाओं के लिए पानी लाने का ये काम रोज का है. यही वजह है कि महिलाएं भूलकर भी वापिस नहीं आना चाहतीं. इस गांव में लगभग 300 लोग रहते हैं. 

यह भी पढ़ेंः ना दूल्हा चढ़ा घोड़ी, ना दुल्हन की उठी डोली, बारातियों ने छक कर उड़ाई दावत

पानी की कीमत जान का जोखिम उठाकर 
पानी लाने का ये काम हर घर की महिला सुबह 4 बजे से शुरू कर देती है, तब जाकर घर में पानी की बेसिक जरूरत पूरी हो पाती है. मेहनत भरे काम को करने के लिए महिलाओं को अंधेरे में ही टॉर्च लेकर जाना होता है. इन दुर्गम पहाड़ियों वाले रास्तों में जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है. यानि घर की महिलाओं को जीवन जीने के लिए पानी की जरूरत को जान का जोखिम मोल लेना पड़ता है.

HIGHLIGHTS

  • जान का जोखिम उठा कर जीवन के लिए जरूरी पानी की व्यवस्था
  • इस गांव में महिलाएं सुबह 4 बजे तड़के उठकर लग जाती हैं काम पर 
Unique Marriage Offbeat News offbeat trending offbeat news latest offbeat news Offbeat Story
Advertisment