भैंस ने दिया गाय के बच्चे को जन्म, प्रकृति के अद्भुत करिश्मे से भौंचक्का हुए लोग!

Buffalo Give Birth To Calf: एक घटना ने गांववालों के होश फाख्ता कर दिए जब गांव में एक भैंस ने भैंस के बच्चे को जन्म देने के बजाय गाय के बच्चे यानि बछड़े को जन्म दिया. जिसने भी यह सुना वह दौड़ा- दौड़ा कुदरत के इस करिश्मे को देखने चला आया.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Buffalo Give Birth To Calf

Buffalo Give Birth To Calf( Photo Credit : Pexels)

Buffalo Give Birth To Calf: इस दुनिया में ईश्वर का बनाया नियम है कि इंसान, इंसान को जन्म देगा ठीक इसी तरह जानवर अपनी ही प्रजाती के जानवर को जन्म देगा लेकिन इसे खुदा का करिश्मा ही माना जाना चाहिए जब एक जीव अपनी प्रजाती के जीव को जन्म ना देकर दूसरी ही प्रजाती के जीव को जन्म दे. ऐसी ही एक घटना ने गांववालों के होश फाख्ता कर दिए जब गांव में एक भैंस ने भैंस के बच्चे को जन्म देने के बजाय गाय के बच्चे यानि बछड़े को जन्म दिया. जिसने भी यह सुना वह दौड़ा- दौड़ा कुदरत के इस करिश्मे को देखने चला आया. लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सबने दांतो तले उंगली दबा ली जब उन्होंने इसे सच पाया.

Advertisment

जंगल में आग की तरह फैली खबर
दरअसल ये घटना उत्तरप्रदेश के बलिया ब्लॉग के असिया गांव में घटी. भैंस ने गाय के बच्चे को जन्म दिया तो सोशल मीडिया पर भी ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. हर कोई इस घटना से हैरान है. भूरे रंग के बछड़े जैसे दिखने वाले इस जीव की तस्वीर भैंस के साथ वायरल हो रही है. पशु चिकित्सक भी हैरान हैं क्योंकि एक जीव का दूसरे जीव के बच्चे को जन्म देना प्रकृति के नियम में नहीं आता. 

यह भी पढ़ेंः OMG दो नहीं तीन लोगों के बीच हुई शादी! टाइमटेबल से बंटे प्यार के घंटे

क्या कहा जानकारों ने
सोशल मीडिया पर भैंस के साथ बछड़े की तस्वीरें वायरल हुई तो बड़े चिकित्साधिकारियों के सामने मामला आया. पूरी घटना को जानने और तस्वीरों को देखने के बाद सबने अलग- अलग तर्क दिए. कुछ जानकारों ने कहा कि यह सांड के स्पर्म की वजह से हो सकता है, माना गया कि गलती से भैंस में सांड का स्पर्म चला गया होगा इस वजह से ऐसा संभव हुआ. वहीं कुछ चिकित्साधिकारियों ने माना कि बछड़े की तरह दिखने वाला असल में भैंस का ही बच्चा है. उनका मानना है कि काले रंग की भैंस ने भूरे रंग की ब्रीड को जन्म दिया है.

HIGHLIGHTS

  • भूरे रंग के बछड़े को देखने उमड़ पड़ी भीड़
  • सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली खबर
  • काली भैंस का भूरा गाय का बच्चा बना अचंभा
Buffalo Give Birth To Calf Offbeat News trending offbeat news latest offbeat news offbeat Offbeat Story
      
Advertisment