अपने दरवाजे पर खड़ा होकर भौंक रहा था छोटू, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला

मुरान थाने के प्रभारी अजय पवार ने बताया कि कुत्ते की मालकिन छाया तोमर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु हत्या की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
दरवाजे पर खड़ा होकर भौंक रहा था छोटू, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला

दरवाजे पर खड़ा होकर भौंक रहा था छोटू, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से क्रूरता का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्वालियर में एक शख्स ने निर्दयता की सभी हदें पार करते हुए एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने कुत्ते को सिर्फ इस वजह से पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि वह भौंक रहा था. कुत्ते की हत्या के आरोप में पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरा मामला ग्वालियर के मुरार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामकला नगर का है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुर्गे ने धारदार हथियार से किया मालिक का कत्ल! पुलिस ने हिरासत में लिया

कुत्ते की मालकिन की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ पशु हत्या की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, मुरार थाने के रामकला नगर में रहने वाली छाया तोमर ने पड़ोसी पर अपने पालतू कुत्ते छोटू की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि शनिवार की दोपहर को उनका कुत्ता छोटू दरवाजे पर खड़ा होकर भौंक रहा था, तभी पड़ोसी अपने साथियों के साथ आकर छोटू को उठा ले गए और उसकी जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें- यौन शक्ति बढ़ाने के लिए गधे का मांस खा रहे लोग, बाजारों में 600 रुपये किलो मिल रहा मीट

छाया ने बताया कि पिटाई की वजह से छोटू बेहोश हो गया था. जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले गईं, लेकिन छोटू ने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. महिला रविवार की दोपहर को कुत्ते का शव लेकर मुरार थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया. पुलिस के इस रवैये से नाराज छाया बाद में कुछ अन्य महिलाओं के साथ थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली.

मुरान थाने के प्रभारी अजय पवार ने बताया कि कुत्ते की मालकिन छाया तोमर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु हत्या की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है मामला
  • भौंकने से नाराज पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

Source : News Nation Bureau

Gwalior madhya-pradesh Gwalior News madhya-pradesh-news Dog Dog Murder
      
Advertisment