Advertisment

NEET Exam Bra Vivad: तमिलनाडु में एक एग्जाम सेंटर पर छात्रा से उतरवाया गया ब्रा, मचा बवाल

तमिलनाडु के एक एग्जाम सेंटर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) देने पहुंची एक छात्रा से ब्रा उतरवाने का मामला सामने आया है

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
neet exammm

नीट परीक्षा 2023( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

NEET Exam Bra Vivad: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बार फिर से विवादों में है. पिछले साल की तरह इस साल भी एजेंसी पर गंभीर आरोप लगा है. तमिलनाडु के एक एग्जाम सेंटर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) देने पहुंची एक छात्रा से ब्रा उतरवाने का मामला सामने आया है. सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा हुक मेटल डिटेक्टर मशीन से टकराने पर आवाज आने लगी, जिसके बाद छात्रा से ब्रा उतरावा लिया गया. एक पत्रकार इसका खुलासा किया. पत्रकार के ट्वीट से सनसनी फैल गई. लड़की ने नाम नहीं छापने की शर्त पर महिला पत्रकार से आपबीती सुनाई.

पत्रकार के मुताबिक, जब उसने पीड़ित लड़की को देखा तो वह एक कोने में गले से किताब लगाए उदास बैठी थी. छात्रा को मायसू बैठा देख पत्रकार ने उससे पूछा सब ठीक है? तो उसने भारी मन से कहा हां.. जब महिला पत्रकार ने उससे दोबारा पूछा तो वह शर्मिंदगी से बोली कि परीक्षा के दौरान उसे ब्रा उतारवा लिया गया. कथित तौर पर उसे परीक्षा देते समय ब्रा नहीं पहनने के लिए कहा गया.  पत्राकर ने उसे अपना शॉल दिया और उसे अपने ऊपर रखने का आग्रह किया, लेकिन लड़की ने रखने से मना कर दिया और कहा कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है. इस दौरान पत्रकार ने उसके साथ बैठकर बातचीत की. फिर पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटनाक्रम का जिक्र किया.  

 'ब्रा पहनने की अनुमति है या नहीं'- पत्रकार 

महिला पत्रकार के इस ट्वीट के बाद बवाल खड़ा हो गया. इसके लिए महिला पत्रकार की आलोचनाएं भी हुई. जिसके बाद उसने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. महिला पत्रकार ने बाद में बताया कि परीक्षा देने आई ज्यादातर लड़कियां इनर वीयर नहीं पहनी हुई थी. ट्रोलर्स होने पर महिला पत्रकार ने ट्वीट किया, 'जो लोग मुझसे अश्लील सवाल पूछ रहे हैं उन्हें परीक्षा बोर्ड से पूछना चाहिए कि ब्रा पहनने की अनुमति है या नहीं.' 

शिक्षा मंत्री ने की निंदा
शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने इस तरह के मामले की निंदा की और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री स्टालिन इस तरह की गतिविधियों की घोर निंदा कर चुके हैं.  उन्होंने ट्वीट किया 'आप जानते हैं कि NEET कौन आयोजित करता है.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इस तरह की घटना की निंदा कर चुके हैं, जिस तरह से निरीक्षकों ने हर छात्र की हेयर पिन और ड्रेस उतार कर जांच की है. यह बेहद निंदनीय है'

तमिलनाडु में एक एग्जाम सेंटर पर खड़ा हुआ विवाद
बता दें कि  7 मई 2023 को मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 आयोजित किया गया था. इस साल करीब 21 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जो अबतक का रिकॉर्ड है. तमिलनाडु में 1.5 लाख छात्र नीट परीक्षा में शामिल हुए.  वहीं, 

यह भी पढ़ें: Gujarat: मंदिर से लौटते समय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

बता दें कि पिछले साल केरल में भी इनर वीयिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इनर वीयिर पहनने वाली छात्रों से परीक्षा हाल में जाने से पहले उतरवा लिया गया था. केरल के कन्नूर में कथित तौर पर राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान एक छात्रा को ब्रा उतारवा दिया गया था. हालांकि, विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया था केरल की शिक्षा मंत्री ने इसकी घोर निंदा की थी. 

NEET UG exam NEET UG exam date neet exam NEET Exam Bra NEET exam in 11 languages NEET UG exam news Neet ug registration begins NEET UG Tamilnadu tamilnadu NEET UG
Advertisment
Advertisment