महिला 11 साल तक सहती रही पेट का दर्द, जांच में निकली ऐसी चीज कि जानकर रह जाएंगे हैरान

एक महिला पिछले 11 साल से अपने पेट के दर्द को सामान्य समझती रही. जब पेट में ज्यादा दर्द बढ़ जाता तो वह पेनकिलर ले लेती है. उस महिला ने 11 साल तक पेनकिलर खा-खाकर अपने पेट के दर्द में लापरवाही बरतती रही.

author-image
Deepak Pandey
New Update
woman stomach

stomach pain( Photo Credit : File Photo)

एक महिला पिछले 11 साल से अपने पेट के दर्द को सामान्य समझती रही. जब पेट में ज्यादा दर्द बढ़ जाता तो वह पेनकिलर ले लेती है. उस महिला ने 11 साल तक पेनकिलर खा-खाकर अपने पेट के दर्द में लापरवाही बरतती रही. अंत में उसके पेट का दर्द इतना बढ़ गया कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसके बाद जब डॉक्टरों ने उसकी एमआरआई की तो उसे पेट से ऐसी चीज निकली, जिससे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Naxal Attack : नक्सली हमलों का गढ़ बना छत्तीसगढ़, जानें अबतक कितने हुए अटैक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया में मारिया एडरलिंडा फोरियो नामक एक महिला के पेट में पिछले 11 सालों से अजीबोगरीब दर्द महसूस हो रहा था. जब डॉक्टरों ने पेट दर्द का कारण पता लगाने के लिए जांच की तो उसके पेट में सूई और धागा पड़ा हुआ था. इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उसके पेट से सूई-धागा निकाल दिया है. अब महिला एक सामान्य जिंदगी जी रही है. 

इसे लेकर महिला का कहना है कि मैंने 4 बच्चे होने के बाद नसबंदी का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद भी उसके पेट में रहने लगा. कभी पेट में ज्यादा दर्द रहता था तो कभी कम. ये सिलसिला करीब 11 साल चलता रहा. डॉक्टर भी पेनकिलर देकर दर्द को कंट्रोल करते रहे, लेकिन कभी भी फुल टाइम दर्द से आराम नहीं मिला. कभी कभी तो महिला के पेट में इतना दर्द होता था कि वो रात-रात भर सो नहीं पाती थी. 

यह भी पढ़ें : RCB vs KKR: बैंगलोर और कोलकाता की होगी भिड़ंत, जानें हेड टू हेड आंकड़े में किसने मारी है बाजी

बताया जा रहा है कि जब महिला ने फैलोपियन ट्यूब का ऑपरेशन कराया था, तभी डॉक्टर उसके पेट में गलती से सूई-धागा छोड़ दिए थे. इसकी वजह से उसे सालों तक दर्द होता रहा और वह बड़ी तकलीफ में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रही थी.

Source : News Nation Bureau

stomach pain woman pain woman stomach needle and thread in stomach needle stuck in stomach Doctors shocked
      
      
Advertisment