/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/14/yogi-muslim-fan-79.jpg)
योगी का ये मुस्लिम फैन करता है बेइंतहा प्यार, सीने पर बनवाया टैटू ( Photo Credit : Viral Photo)
पैगम्बर मुहम्मद साहब के खिलाफ भाजपा की पूर्व प्रवक्ता और नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयान खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के कथित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और घरों पर बुलडोजर चलाने से जहां मुसलमानों में भारी गुस्सा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ऐसा भी फैन है, जिस पर इन सब बातों का कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. वह सीएम योगी का ऐसा फैन है कि उसने अपने सीने पर योगी का टैटू गुदवा लिया है.
योगी के जन्मदिवस पर विशेष उपहार
उत्तर प्रदेश के 23 वर्षीय मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी ने अपने सीने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाया है. सिद्दीकी का कहना है कि योगी उनके रोल मॉडल हैं. वह सीएम योगी के जन्मदिवस पर विशेष उपहार देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया. गौरतलब है कि सिद्दीकी जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित एक गांव में रहता है. उसका फुटवियर का कारोबार है.
ये भी पढ़ेंः मेडिकल चेकअप के नाम पर युवक से मंगवाया न्यूड वीडियो, अब दिया जा रहा ये ऑफर
रिश्तेदारों की आलोचना का करना पड़ रहा सामना
सिद्दीकी ने कहा कि टैटू बनवाने के बाद से उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता.सिद्दीकी कहते हैं कि मेरी इच्छा योगी आदित्यनाथ से मिलने और उन्हें टैटू दिखाने की है. मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है. उन्होंने सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश को बदल दिया है. कोई भेदभाव नहीं है. हिंदुओं और मुसलमानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सिद्दीकी ने ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह जैसे विवादास्पद मुद्दों पर बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह अदालत को तय करना है.
Source : News Nation Bureau