New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/04/king-kobara-52.jpg)
किंग कोबरा( Photo Credit : @susantananda3)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
किंग कोबरा( Photo Credit : @susantananda3)
दुनिया भर से आए दिन अजीबो -गरीब तस्वीरें और वीडियो आते हैं. जिसे देखकर हैरानी होती है तो डर भी लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा और बंदर लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक बंदर जहरीले सांप के साथ फाइट कर रहा है.
इस वीडयो को आईएफएस सुशांता नंदा ने 3 जून को ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, 3 सौ के करीब लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
इसे भी पढ़ें: तलाक होते ही रातोंरात बन गई 24000 करोड़ रुपये की मालकिन
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता नंदा ने लिखा है, 'किंग कोबरा से लड़ाई में बंदर जीत रहा है. यह अपनी तरह का अकेला मामला है. इन्हें जंजीरों और पिंजरों से आजाद करें. जंगल ही उनकी सही जगह है.'
Monkey fighting a king Cobra & coming out triumphant.
One of its kind🙏( Free wild from chains & cages. Forest is their rightful place) pic.twitter.com/OiNoAJEnrQ
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 3, 2020
वीडियो में देखें कि एक जंजीर में बंधे बंदर के पास किंग कोबरा आता है. वो फन उठाए हुए होता है. उसे देखकर डर लगने लगाता है. लेकिन वो बंदर डरता नहीं है. सांप बंदर को देखता रहता है. बंदर उसे भगाने के लिए हमला करता है. जिसके बाद सांप भी उसपर अटैक करता है. दोनों के बीच लड़ाई होती है. हालांकि सांप बंदर से हार मानकर चुपचाप वहां से चला जाता है.
Monkey fighting a king Cobra & coming out triumphant.
One of its kind🙏( Free wild from chains & cages. Forest is their rightful place) pic.twitter.com/OiNoAJEnrQ
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 3, 2020
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई बंदर की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं तो कोई वीडियो बनाने वाले पर बरस रहे हैं. उनका कहना है कि बंदर को जंजीरों में क्यों बांधा गया है.
Source : News Nation Bureau