किंग कोबारा से जब भिड़ गया बंदर....जीत का सेहरा किसके सिर बंधा Video में देखकर हैरान रह जाएंगे

दुनिया भर से आए दिन अजीबो -गरीब तस्वीरें और वीडियो आते हैं. जिसे देखकर हैरानी होती है तो डर भी लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा और बंदर लड़ते दिखाई दे रहे हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
king kobara

किंग कोबरा( Photo Credit : @susantananda3)

दुनिया भर से आए दिन अजीबो -गरीब तस्वीरें और वीडियो आते हैं. जिसे देखकर हैरानी होती है तो डर भी लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग कोबरा और बंदर लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक बंदर जहरीले सांप के साथ फाइट कर रहा है.

Advertisment

इस वीडयो को आईएफएस सुशांता नंदा ने 3 जून को ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, 3 सौ के करीब लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.

इसे भी पढ़ें: तलाक होते ही रातोंरात बन गई 24000 करोड़ रुपये की मालकिन

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता नंदा ने लिखा है, 'किंग कोबरा से लड़ाई में बंदर जीत रहा है. यह अपनी तरह का अकेला मामला है. इन्हें जंजीरों और पिंजरों से आजाद करें. जंगल ही उनकी सही जगह है.'

वीडियो में देखें कि एक जंजीर में बंधे बंदर के पास किंग कोबरा आता है. वो फन उठाए हुए होता है. उसे देखकर डर लगने लगाता है. लेकिन वो बंदर डरता नहीं है. सांप बंदर को देखता रहता है. बंदर उसे भगाने के लिए हमला करता है. जिसके बाद सांप भी उसपर अटैक करता है. दोनों के बीच लड़ाई होती है. हालांकि सांप बंदर से हार मानकर चुपचाप वहां से चला जाता है.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई बंदर की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं तो कोई वीडियो बनाने वाले पर बरस रहे हैं. उनका कहना है कि बंदर को जंजीरों में क्यों बांधा गया है.

Source : News Nation Bureau

King cobra Monkey snake
      
Advertisment