रॉन बर्कले ने 1,61,84,41,000 रुपये में खरीदा माइकल जैक्सन का नैवरलैंड

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की कैलिफॉर्निया स्थित नैवरलैंड संपत्ति को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीद लिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
neverland social

नैवरलैंड( Photo Credit : सोशल मीडिया)

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की कैलिफॉर्निया स्थित नैवरलैंड संपत्ति को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीद लिया है. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है. बर्केल के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को ई-मेल के जरिये बताया कि उद्योगपति ने सैंटा बारबरा के निकट लॉस ऑलिवोस में स्थित 2,700 एकड़ की इस संपत्ति को 'लैंड बैंकिंग' योजना के तहत खरीदा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पिता की डांट से नाराज 11वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, मामला जान कांप जाएगी रूह

'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की खबर के अनुसार, बर्कले को यह संपत्ति 2 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर में बेची गई है. बर्कले निवेश कंपनी 'यूसेपा कंपनीज' के सह-संस्थापक रहे जैक्सन के सहयोगी रहे हैं. साल 2016 में संपत्ति की कीमत दस करोड़ अमेरिकी डॉलर मांगी गई थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने दूर की किसानों की सभी चिंताएं और शंकाएं, पढ़ें संबोधन की सबसे बड़ी बातें

अगले साल इसे कम करके 6 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था. 12,500 वर्गफुट के मुख्य आवास के अलावा इसमें 3,700 वर्ग फुट का पूल हाउस है. इसके अलावा एक अलग भवन भी है, जिसमें 50 सीटों वाला मूवी थियेटर और एक डांस स्टूडियो है.

Source : IANS

Neverland Ronald Burkle Ron Burkle MICHAEL JACKSON Neverland Ranch
      
Advertisment