मनचले की करतूत सुन आंखों से बरसेगी आग! लड़कियों को देखने के लिए किया ये काम

Man Taking Girl's Pictures:  लड़कियों को गलत नजरों से देखने के लिए मनचले शख्स ने ऐसा जुगाड़ भिड़ाया था कि हर किसी के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है. ये मामला मलेशिया से आ रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Man Taking Girl s Pictures

Man Taking Girl s Pictures( Photo Credit : Pexels)

Man Taking Girl's Pictures: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मनचले की करतूत सुन हर कोई दंग है. जिसने भी इसके बारे में सुना हैरान रह गया. लड़कियों को गलत नजरों से देखने के लिए मनचले शख्स ने ऐसा जुगाड़ भिड़ाया था कि हर किसी के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है. ये मामला मलेशिया से आ रहा है. यहां का एक शख्स मोबाइल से लड़कियों की तस्वीरें लेने का काम करता था. लड़कियों की तस्वीर लेने के लिए शख्स स्मार्ट फोन को हाथ नहीं पैरों से इस्तेमाल कर रहा था.

Advertisment

ये मामला चेहरे पर उड़ा देगा हवाईयां
एक शख्स सब की निगाहों में आ गया जब वह कुछ बेहद हट कर अलग कर रहा था. यह शख्स अपने स्मार्टफोन को हाथ में कैरी करने की बजाय पैरों में कैरी कर चलता था. मार्केट में वह इसी तरह से घूमता था. इस दौरान वह स्मार्टफोन का कैमरा भी ऑन रखता था.

यह भी पढ़ेंः OMG दो नहीं तीन लोगों के बीच हुई शादी! टाइमटेबल से बंटे प्यार के घंटे

वजह जान आंखों से बरसेगी आग
इस शख्स के ऐसा करने की पीछे वजह जान आपको भी धक्का लगने वाला है. दरअसल लड़कियों को नीचे से देखने के लिए ये मनचला कैमरे को इस एंगल में सेट करता था. सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब हरकत से युवक निगाहों में आ गया था, जिसके बाद इसकी करतूत का पता लगा. 

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों में आया शख्स
  • स्मार्टफोन को हाथ नहीं पैरों में कैरी कर ले रहा था तस्वीर
Offbeat News offbeat trending offbeat news latest offbeat news Offbeat Story
      
Advertisment