लाइब्रेरी की बुक लौटाने में लगे 48 साल! 6 लाख बनी लेट फी, यूजर्स का चकराया दिमाग

Library Book Returned After 48 Years: किताबें पढ़ने के शौकीन लोग एक किताब को पढ़ने में 4 से 5 दिन का टाइम लेते हैं. यही वजह होती है कि एक किताब को लौटाने का समय 15- 30 दिन के बीच रखा जाता है. ताकि किसी दूसरे रीडर को भी किताब मिल सके.

Library Book Returned After 48 Years: किताबें पढ़ने के शौकीन लोग एक किताब को पढ़ने में 4 से 5 दिन का टाइम लेते हैं. यही वजह होती है कि एक किताब को लौटाने का समय 15- 30 दिन के बीच रखा जाता है. ताकि किसी दूसरे रीडर को भी किताब मिल सके.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Library Book Returned After 48 Years

Library Book Returned After 48 Years( Photo Credit : Social Media)

Library Book Returned After 48 Years: लाइब्रेरी से लोग अक्सर किताबें पढ़ने के लिए लेते हैं. किताबें पढ़ने के शौकीन लोग एक किताब को पढ़ने में 4 से 5 दिन का टाइम लेते हैं. यही वजह होती है कि एक किताब को लौटाने का समय 15- 30 दिन के बीच रखा जाता है. ताकि किसी दूसरे रीडर को भी किताब मिल सके लेकिन कई बार कुछ लोग लाइब्रेरी से किताब ले तो लेते हैं पर उसे घर पर रख कर भूल जाते हैं.

Advertisment

ऐसे में लेट फी का डर ही उन्हें किताब टाइम पर लौटाने को मजबूर करता है.अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस खबर को पढ़ना चाहिए. एक मामले में लाइब्रेरी की किताब ना लौटाने वाले की लेट फीस 6 लाख रुपये के करीब बन गई, जी हां यानि किताब की कीमत से कई गुना ज्यादा. ये मामला ब्रिटेन की एक लाइब्रेरी का है. 

ये भी पढ़ेंः जली लाश घर में रखने की प्रथा! महिलाओं के साथ होता है ऐसा सुलूक, सुन कर थरथरा जाएंगे

48 सालों बाद आखिरकार लौटाई किताब
ब्रिटिश लाइब्रेरी में एक किताब 48 साल बाद कुरियर की जाती है. जिस देखकर लाइब्रेरियन की चेहरे पर गजब की खुशी थी. दरअसल किताब को कनाडा से लौटाया गया था. गनीमत रही कि इस किताब पर रीडर को लेट फी नहीं भरनी पड़ी क्यों कि इतने सालों तक किताब को रखने की फी लाखों रुपये बन चुकी थी.

एक जज ने ली थी कॉलेज के दिनों में किताब
48 साल बाद किताब को भेजने वाला शख्स एक जज था. जिसने कॉलेज के दिनों में किताब लाइब्रेरी से ली थी. दरअसल किताब भेजने वाले शख्स का पता लगाने के लिए एक ट्वीट किया गया था. जिसके बाद जानकारी सामने आई कि 72 साल के टोनी स्पेंस ने टूटिंग लाइब्रेरी से किताब ली थी और वह अब एक रिटायर्ड जज है. जज ने किताब को  1974 में अपने कॉलेज के दिनों में लिया था. सालों बाद जब टोनी स्पेंस को किताब का ख्याल आया तो उसने कुरियर के जरिए किताब पहुंचाई. किताब को टोनी स्पेंस ने 48 वर्ष और 107 दिनों बाद सौंपा. 

HIGHLIGHTS

  • किताब पर लेट फी माफ ना होती तो भरने पड़ते 6 लाख रुपये
  • एक जज ने अपने कॉलेज के दिनों में ली थी लाइब्रेरी से किताब 
  • लाइब्रेरी ने ट्विटर से पता लगाया गया किताब भेजने वाले सेंडर का
offbeat Offbeat News latest offbeat news Offbeat Story trending offbeat news Library Book Returned After 48 Years
      
Advertisment