Advertisment

अलीगढ़ के कॉलेज में घुसा तेंदुआ, छात्र पर बोला हमला

दुआ का नाम जहन में आते ही डर सताने लगता है. लेकिन अचानक आपके सामने तेंदुआ आ जाए तो क्या करेंगे. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh)के अलीगढ़ (Aligarh)के कॅालेज में देखने को मिला.

author-image
Sunder Singh
New Update
aligrah

क्लास रूम में तेंदुआ ( Photo Credit : social media)

Advertisment

तेंदुआ का नाम जहन में आते ही डर सताने लगता है. लेकिन अचानक आपके सामने तेंदुआ आ जाए तो क्या करेंगे. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh)के अलीगढ़ (Aligarh)के कॅालेज में देखने को मिला. जब स्टूडेंट्स पढ़ाई में बिजी थे. उसी वक्त एक क्लास रूम में तेंदुए की ऐंट्री हो जाती है. बस फिर क्या था पूरे स्कूल में खलबली मच जाती है. देखते ही देखते पूरा स्कूल खाली हो जाता है. लेकिन तेंदुए के हमले से एक बच्चा घायल भी हो जाता है. हालांकि वन विभाग और आगरा से आई वाइल्ड लाइफ टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कहीं जब जाकर तेंदुए पर काबू पाया जा सका.

यह भी पढ़ें :DL, RC नहीं हुए रिनुअल तो भी रहें टेंशन फ्री, RTO ने इन लोगों को दी छूट

दरअसल, घटना अलीगढ़ जिले के छर्रा कस्बा के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज की है. पुलिस के मुताबिक जिस बच्चे पर हमला किया उसका नाम लखीराज है. उसने पुलिस को बताया कि जैसे वह क्लास में घुसा की तो मैंने देखा कि तेंदुआ वहीं बैठा हुआ था. जैसे ही मैं पीछे मुड़ा तो उसने मुझ पर झपट मारा. उसने पंजे मारे और काटा भी. साथ ही बच्चे को पीट पर और हाथ पर काफी चोटें हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

चल रही थी परीक्षाएं 
कालेज में परीक्षाएं चल रही हैं. वहीं, बुधवार को प्रतिदिन की तरह ही छात्र परीक्षा देने पहुंचे. ऐसे में कालेज की दूसरी मंजिल पर कमरा नबंर-10 में हाईस्कूल की कक्षा लगती है. जहां पर सुबह लगभग 8.30 बजे परीक्षा देने के लिए कक्षा में बैठने के लिए जैसे ही छात्र कमरे में पहुंचे तो अंदर बैठे तेंदुएं ने छात्रों पर हमला कर दिया. इस हमले में लखीराज घायल हो गया. उसके हाथ पर तेंदुए का पंजा लगा. जिसके चलते छात्रों में हड़कंप मच गया.  तेंदुए के कक्षा में होने व हमला बोलने की बात सुनकर पूरी स्कूल में भगदड़ मच गई. ऐसे में बच्चे ही नहीं पूरे स्कूल प्रबंधन सड़क पर निकल आया. आसपास के लोगों को जैसे ही तेंदुए के स्कूल में होने की बात पता चली तो लोग घरों की छतों पर चढ़ गए.

HIGHLIGHTS

  • तेंदुआ की खबर से कॉलेज में मची खलबली 
  • करीब 9 घंटे बाद तेंदुए पर पाया गया काबू
  •  अटकी रही जिला प्रशासन व वन विभाग टीम की सांसें

Source : News Nation Bureau

letest news Breaking news trending news from leopard's jaw attacked student Leopard entered Aligarh college khabar jra hatke
Advertisment
Advertisment
Advertisment