आईपीएल 2021: पंजाबी अवतार में दिखे क्रिस गेल...जाने क्या है माजरा

क्रिस गेल उन विदेशी खिलाडियों में से एक हैं..जिनकी भारत (INDIA) में काफी फैन फॅालोइंग है. आईपीएल में ये खिलाड़ी अपनी बैटिंग के साथ-साथ अपने फनी अंदाज के लिए भी छाया रहता हैं. वायरल हो रहे क्रिस गेल का कूल और स्टाइलिश अंदाज सभी को बेहद लुभा रहा है. क

author-image
Sunder Singh
New Update
Chris Gayle

Chris Gayle Punjabi avatar( Photo Credit : social media)

आईपीएल (IPL2021) का आगाज शुरु हो गया है..ऐसे फैन्स के दिलो- दिमाग में बस अपनी पसंद के खिलाड़ी को देखने की चाह उमड़ रही है.. इन दिनों पंजाब किंग्स के खिलाड़ी क्रिस गेल का पंजाबी लुक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है..हाल ही में गेल ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें और एक सॉन्ग का टीजर शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी लुक और ढेर सारी विदेशी लड़कियों के बीच पंजाबी डैडी (PunjabiDaddy) बने नजर आ रहे हैं. उनका सॉन्ग का टीजर और पोस्टर देख सभी फैंस बेहद एक्साइटेड लग रहे हैं. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि गेल आपको क्या हो गया है. खैर जो भी वीडियो बहुत ही शानदार है..वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है..

Advertisment

यह भी पढें :एक ऐसी दिव्यांग मां, जिसके नहीं है दोनों हाथ..पैरों से ही रखती है बेटी का ख्याल..देखें वीडियो

दरअसल. क्रिस गेल उन विदेशी खिलाडियों में से एक हैं..जिनकी भारत (INDIA) में काफी फैन फॅालोइंग है. आईपीएल में ये खिलाड़ी अपनी बैटिंग के साथ-साथ अपने फनी अंदाज के लिए भी छाया रहता हैं. वायरल हो रहे क्रिस गेल का कूल और स्टाइलिश अंदाज सभी को बेहद लुभा रहा है. क्रिस गेल द्वारा शेयर किए गए टीजर में वो कुरता- पायजामा और व्हाइट कलर की पगड़ी में नजर आ रहे हैं. अपने टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, (PunjabiDaddy) की एक झलक.. साथ ही अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील भी की है.. आपको बता दें इससे पहले वे सॉन्ग का पोस्टर शेयर कर चुके हैं. पोस्टर में गेल ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए थे वहीं उनके आजू-बाजू पटियाला सूट पहने पंजाबी लड़कियां भी नजर आई थीं. टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333)

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, क्रिस गेल अगली बार आईपीएल 2021 के फेज 2 में दिखाई देंगे. आप सभी को बता दें बल्लेबाज ने पहले 8 मैचों के दौरान 178 रन बनाए थे. वह डेविड वार्नर और एबी डिविलियर्स के बाद विदेशी क्रिकेटरों के बीच आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं. क्रिस गेल का यह पंजाबी अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा है इतनी जल्दी मॅाडलिंग में आने की जरुरत नहीं है.. अभी तो आपका बल्ला आग उगलता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है छा गए गुरु..कुछ धमाका करने वाले हो क्या?

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्रिस गेल का पंजाबी अवतार
  • क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की तस्वीरें 
  • सॉन्ग का टीजर और पोस्टर देख सभी फैंस हो रहे बेहद एक्साइटेड 
Punjabi avatar shoking video PunjabiDaddy Trending Video IPL 2021: Chris Gayle Viral Video khbar hake
      
Advertisment