logo-image

पति को बेरहमी से पीट-पीटकर किया अधमरा, 'खूंखार' पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ित शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे वाइपर से घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और अधमरा कर दिया.

Updated on: 16 Sep 2020, 04:04 PM

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मारपीट को लेकर अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पति का आरोप है कि लॉकडाउन की वजह से हुए आर्थिक नुकसान के बाद उसने घर के खर्चों में कमी कर दी थी. इसी सिलसिले में शख्स ने अपनी पत्नी को घर के खर्च के लिए ज्यादा पैसे देने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े सड़कर कंकाल बन गई लाश, हैरान कर देगी सरकारी अस्पताल की लापरवाही

पति की यही बात पत्नी को इतनी बुरी लगी कि वह अपना आपा खो बैठी. पीड़ित शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे वाइपर से घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और अधमरा कर दिया. जिसके बाद पड़ोसियों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी शख्स को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- गली के कुत्ते भूखे न सोएं इसलिए खुद कई रात भूखे पेट सोईं ये महिला, मामला जान हो जाएंगे भावुक

40 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के सिर पर खून सवार हो गया था और वह जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भागा. पति को पीटने के मामले में पुलिस आरोपी पत्नी पर मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. पीड़ित के दो बेटे भी हैं, जिनकी उम्र 12 और 16 साल है. बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.