logo-image

लड़की ने ठुकराया शादी का ऑफर, गुस्साए लड़के ने घर पहुंचकर किया तांडव

नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कलहर गांव का रहने वाला आरोपी शुक्रवार की शाम पड़ोस के काशेली गांव में महिला के घर गया और उसके परिवार के सदस्यों को गालियां देने लगा.

Updated on: 15 Nov 2020, 01:56 PM

ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक महिला के घर पर पथराव किया क्योंकि उसने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कलहर गांव का रहने वाला आरोपी शुक्रवार की शाम पड़ोस के काशेली गांव में महिला के घर गया और उसके परिवार के सदस्यों को गालियां देने लगा.

ये भी पढ़ें- इस देश में मनाई जाती है अजीबो-गरीब दीपावली, कुत्तों की होती है पूजा

उन्होंने बताया कि उसने महिला के भाई को कथित तौर पर मारा और बाद में उसके सामने वाले घर की छत पर चला गया, जहां से उसने उसके घर पर पत्थर फेंके. इसमें महिला के घर की खिड़की के शीशे को नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें- DSP का बैचमेट अधिकारी सड़क पर मांग रहा था भीख, पूरी कहानी जान रो पड़ेंगे आप

अधिकारी ने बताया कि महिला की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 324, 427 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.