/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/29/untitled-design-7-21.jpg)
Cafe Of Different World( Photo Credit : Pexels)
Cafe Of Different World: टेक्नॉलोजी और संसाधनों से भरपूर आज के दौर में सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. पहले के मुकाबले जीने के तरीके और आसान हो गए हैं. स्मार्टफोन की मदद से एक ऑर्डर से ना सिर्फ डोरस्टेप पर खाना डिलिवर हो रहा है बल्कि सारी सुविधाएं इसी तरह अब खुद पांव लगा हम तक पहुंच रही हैं. क्या हो अगर आपको बोला जाए कि इस दुनिया को छोड़ सदियों पुरानी दुनिया में चलना है, एक पल के लिए ये डराने वाली बात हो सकती है क्यों कि अपनी दुनिया में हमें सारे ऐशो आराम बेहद पसंद हैं. ऐसे में दूसरी दुनिया की कल्पना करना भी डराता है. इसी कड़ी में अमेरिका के एक कैफे की चर्चा जोरो- शोरों से हो रही है. इस कैफे में प्रवेश करते ही लोग गुम हो रहे हैं. कैफे का नाम ऑल्ड स्कूल कैफे है.
I so wanna go to this place. Are you up for it? pic.twitter.com/7e5iymbOLW
— Indranil Ghosh (@in_the_nil) May 26, 2022
आखिर क्या है मिस्ट्री
दरअसल मांजरा ये है कि इस कैफे में अंदर का माहौल आज के तौर- तरीकों से बेहद अलग है. इंटरनेट और टेक्नोलोजी की दुनिया से दूर अमेरिका के इस कैफे में 19वीं सदी का माहौल दिया जा रहा है. इसमें प्रवेश करते ही 27 साल पुरानी दुनिया में प्रवेश हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः बेशकीमती BMW को शख्स ने बहा दिया नदी में, लोग रह गए हक्के- बक्के!
इस कैफे में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते नहीं बल्कि आपस में बात करते हुए लोग दिखेंगे. ये कैफे मैरीलैंड के एनापोलिस में बना हुआ हुआ है.
HIGHLIGHTS
- अंदर आते ही नहीं मिलता बाहर जैसा माहौल
- तकनीक से दूर पुराने समय का होगा अनुभव
- अमेरिका का ये कैफे सोशल मीडिया पर वायरल